नैनीताल : पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

नैनीताल : नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान अंतिम सफर पर किया विदा. रूबी… बहती हवा सी थी वो…नैनीताल में कई महत्वपूर्ण शांति व्यवस्था व वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना शानदार योगदान देने वाली #UttarakhandPolice अश्व (घोड़ी) यूनिट की ‘रूबी’ हमें छोड़कर चली गई।उसके देहांत पर आज उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा कहा कि “रूबी” ने अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, “रूबी” का असमय चले जाना पुलिस विभाग के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।




