उत्तराखंड में संघ प्रचारकों के दायित्वों में हुआ फेरबदल, देखिये…किसको किस क्षेत्र का दायित्व मिला

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उत्तराखंड में सेवाएँ दे रहे प्रचारकों के दायित्व में फेरबदल किया है. जिन लोगों नए दायित्व मिले हैं उनकी सूचि इस प्रकार है.

उत्तराखंड प्रान्त प्रचारक प्रमुख होंगे नारायण. प्रान्त सह बौद्धिक नरेंद्र, देहरादून पुरोला में प्रचारक नरेश, हरिद्धार विभाग प्रचारक के रूप में चिरंजीव, हरिद्धार जिला में प्रचारक बृजमोहन, रुडकी में प्रचारक नरेन्द्र, ऋषिकेश में प्रचारक भूपेन्द्र, टिहरी विभाग प्रचारक के रूप में पारस, टिहरी में प्रचारक गौरव, देवप्रयाग में प्रचारक भारत, उत्तरकाशी में प्रचारक अजय, पौड़ी में प्रचारक नीरज,देहरादून विभाग प्रचारक के रूप में भगवती, देहरादून दक्षिणी महानगर में प्रचारक जितेन्द्र, देहरादून उत्तरी महानगर में प्रचारक राकेश, देहारादून विकास नगर में प्रचारक प्रभात होंगे. कोटद्धार में प्रचारक राहुल, चमोली विभाग प्रचारक के रूप में शरद, चमोली में प्रचारक राहुल, कर्णप्रयाग में प्रचारक जगदीप, रुद्रप्रयाग में प्रचारक सोमनाथ, पिथौरागढ़ विभाग प्रचारक के रूप में विकास, पिथौरागढ़ में प्रचारक नितिश, डीडीहाट में प्रचारक दीपक, चंम्पावत में मनोज, अल्मोड़ा विभाग प्रचारक के रूप में इन्द्रमोहन, रानीखेत में प्रचारक अमित, बागेश्वर में भरत, नैनीताल विभाग प्रचारक के रूप में राजपुष्प, नैनीताल में प्रचारक कमल, हल्द्वानी कमल, ऊधमसिंहनगर में प्रचारक जितेन्द्र, काशीपुर में प्रचारक सौरभ और थलीसैंण में प्रचारक होंगे नरेश.

Related Articles

हिन्दी English