तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आ रहे सरसंघचालक मोहन भागवत

ख़बर शेयर करें -

गोरखपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर आ रहे।मोहन भागवत होली के दिन 19 मार्च को सायं काल गोरखपुर पहुचेंगे। 20,21 व 22 मार्च को गोरखपुर में रहेंगे।। गोरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे व कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम में स्वयंसेवको के परिवार को संबोधित करेंगे।।यह बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय कार्यालय माधव धाम में होगी।उक्त जानकारी प्रांत प्रचार प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने दी।

ALSO READ:  पीजी कॉलेज ऋषिकेश के छात्रों ने विज्ञान धाम व वन अनुसंधान संस्थान (FRI) का शैक्षणिक भ्रमण किया

इस संदर्भ में प्रचार प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि पूरे देश मे नियमित रूप से सरसंघचालक जी का प्रवास होता रहता है,इसी क्रम में गोरक्ष प्रांत में भी उनका तीन दिवसीय प्रवास हो रहा।तीन दिवसीय प्रवास में कार्यकर्ताओ से कार्यो की समीक्षा करेंगे।।वो 20 व 21 मार्च को मोहन भागवत संघ की संगठन श्रेणी व जागरण श्रेणी की बैठक लेंगे।।जिसमे प्रान्त कार्यकारिणी के लोग अपेक्षित है।।वही अंतिम दिन 22 मार्च को सायं काल गुरु गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में संघ व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के परिवार के साथ कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।।

Related Articles

हिन्दी English