दिल्ली : मस्जिद में पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, इमाम और मुस्लिम नेताओं से की मुलाकात
दिल्ली: गुरुवार का दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए काफी अहम रहा खबर के लिहाज से। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की आपको बता दें इससे पहले उन्होंने मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद में पहुंचे उन्होंने मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम है और आपको बता दें इससे पहले भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गौ हत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था साथ ही उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ काफिर यानी कि गैर आस्तिक और जिहाद मतलब पवित्र युद्ध जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए थे और साथ ही सुझाव दिया था कि इनके प्रयोग से उन्हें बचना चाहिए।
मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल जिसने बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा कि पैगंबर पर की गई टिप्पणी के मद्देनजर बैठक बुलाने को कहा था नहीं बदले में आर एस एस प्रमुख को हाल दिनों में समुदाय में भाई की बढ़ती भावना से अवगत कराया संघ के एक सूत्र ने कहा कि 75 मिनट की बातचीत में भाईचारे को बढ़ावा देने और धार्मिक समावेश का के विषय को बढ़ावा देने के तरीके तलाशे गए। माना जा रहा है यह दोनों बैठ के काफी अहम है आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा।
बैठक के बाद पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी जो की बैठक में मौजूद थे उन्होंने बताया कि बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई सिद्दीकी ने कहा बैठक के बाद भागवत ने नियमित रूप से मुस्लिम समुदाय के संपर्क में रहने के लिए चार वरिष्ठ पदाधिकारियों को नियुक्त किया है उन्होंने कहा कि अपनी तरफ से हम मुस्लिम बुद्धिजीवियों पत्रकारों लेखकों तक पहुंच रहे हैं ताकि हर सांस के साथ इस संवाद को जारी रखा जा सके