ऋषिकेश : RRP ने की अहम बैठक, भू कानून, बेरोजगारी, मूल निवास मुद्दे पर, नए पदाधिकारी भी हुए घोषित

ऋषिकेश : राज्य का अहम राजनीतिक दल राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (RRP) की गुमानीवाला में जिलाध्यक्ष उपेंद्र सकलानी के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में मूल निवास,भू कानून,बेरोजगारी,आदि पर चर्चा हुई. इस दौरान सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया, भू-कानून जल्द से जल्द लाना चहिये राज्य में, साथ ही बेरोजगारी पर भी सरकार को सोचना चाहिए. युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं लम्बे समय से, 13 साल बाद नर्सिंग की भारती निकाली राज्ये में, ऐसे में कई युवा ओवेरेज हो गए उनका क्या होगा ? उनको सरकार को आयु सीमा में छूट देनी चाहिए. जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आयु में छूट दे सकती है हमारे राज्य में क्योँ नहीं ? स्थानीय युवाओ को नौकरियों में अधिक से अधिक नौकरी देनी चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से अनुशासन समिति के अध्यक्ष पद पर भरत सिंह राणा और दरबान सिंह नैथानी को मनोनीत किया गया और कोषाध्यक्ष पद पर गंगा प्रसाद सेमल्टी को दिम्मेदारी दी गयी है. बैठक में बलबीर सिंह नेगी,गुलाब सिंह,प्रदीप उनियाल,महावीर कुमाईं, मनोरमा चमोली,शिवानी,कमला राणा,योगेश भट्ट आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
