भिलंगना की नीतू पंवार की मौत पर RRP ने की सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून :राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से गहरी शोक संवेदना और सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग. टिहरी जनपद के भिल्लंगना विकासखण्ड की नीतू पंवार (आयु 24 वर्ष) की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। आठ माह की गर्भवती नीतू पंवार को बेलेश्वर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किए जाने के बाद उचित चिकित्सकीय सुविधा न मिलने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ना पड़ा। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करती है।राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल और टिहरी जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। दोनों नेताओं ने कहा कि कुछ ही दिनों में यह तीसरा मामला है जब किसी गर्भवती महिला की जान हायर सेंटर ले जाते समय चली गई।
प्रदेश सरकार की हेली एंबुलेंस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा, यह गंभीर प्रश्न है।पार्टी ने सरकार से मांग की है किगर्भवती महिलाओं के लिए हेली एंबुलेंस सेवाओं को तत्काल सक्रिय किया जाए।ग्रामीण अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।मातृ मृत्यु की घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए।पार्टी नेता सेमवाल और कंडारी ने कहा कि मातृ जीवन की सुरक्षा किसी भी सभ्य समाज का सबसे बड़ा दायित्व होना चाहिए। समय आ गया है जब घोषणाओं नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही के माध्यम से लोगों का विश्वास बहाल किया जाए।राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी परिवार शोकाकुल पंवार परिवार के दुख में पूर्ण रूप से सहभागी है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

Related Articles

हिन्दी English