ऋषिकेश : स्वतंत्रता दिवस , 15 अगस्त 2025 के उपलक्ष में रोटरी क्लब ऋषिकेश की अध्यक्षा शुभांगी कौशल रेना ,सचिव माधवी गुप्ता ,कनिका जैन के द्वारा हमारे सबसे सक्रिय अर्ली बर्ड क्लब – अंकुर पब्लिक स्कूल में तिरंगा धन्यवाद कार्ड बनाने की प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। विजेताओं को मौके पर ही प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए, जिससे युवा प्रतिभागियों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी छाई रहे।सुंदर ढंग से तैयार किए गए धन्यवाद कार्ड छात्रों से एकत्र किए गए और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए हार्दिक प्रेम और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में हमारे पुलिस विभाग को भेंट किए गए।