रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं को ठंडा पेय वितरण किया गया

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • सेवा ही सच्ची आराधना — अध्यक्ष विशाल तायल,  ऋषिकेश
ऋषिकेश :मंगलवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऋषिकेश ने श्रद्धालुओं के बीच ठंडे पेय पदार्थों का वितरण कर सामाजिक सेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। शहरभर से उमड़ी भक्तों की भीड़ के बीच क्लब के सदस्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उन्हें ठंडा जल एवं पेय पदार्थ वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष  विशाल तायल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा,
“रथ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में सेवा करने का अवसर मिलना रोटरी क्लब के लिए सौभाग्य की बात है। समाज की सेवा ही रोटरी का मूल उद्देश्य है, और इसी भावना से हम सभी सदस्य कार्य करते हैं।”इस अवसर पर क्लब के सदस्य विशाल तायल, पवन नागपाल, गौरव अग्रवाल,वैभव गोयल, राजीव गर्ग,गोपाल प्रसाद, गोविंद अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे जिन्होंने श्रद्धालुओं को सेवाभाव से पेय पदार्थ वितरित किए। उपस्थित भक्तों ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की और उनके इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की।रोटरी क्लब ऋषिकेश लंबे समय से शहर में जनसेवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। क्लब द्वारा समय-समय पर जनहित में विविध सेवा गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं।

Related Articles

हिन्दी English