रुड़की : गंगनहर में कूदी महिला, SDRF उतराखंड पुलिस की तत्परता ने बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

रूड़की : सोलानी पार्क गंगनहर रुड़की में एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी।एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से काफी मशकत्त के बाद महिला की जान बचा ली गई। दरअसल, घटना दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट की है. जब महिला जिसका नाम रंजीता उम्र 25 वर्ष पत्नी धारा सिंह निवासी रुड़की, द्वारा गंगनहर में छलांग लगा दी गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला को तुरंत रेस्क्यू कर मोटर बोट के माध्यम से किनारे तक लाया गया. बाद में प्राथमिक उपचार के 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

ALSO READ:  सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ बर्दाश्त नही...CM धामी ने यूकाडा को भविष्य में केवल डबल इंजन हैलीकॉप्टर्स संचालित करने हेतु ठोस पॉलिसी तैयार करने की जिम्मेदारी दी

SDRF रेस्क्यू टीम में सब इंस्पेक्टर सचिन रावत के साथ आरक्षी किशोर कुमार, नरेंद्र सिंह, सुमित तोमर, सुमित नेगी, पैरामेडिक अमित सैनी व चालक विनोद डबास शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English