अल्मोड़ा में रूडकी निवासी डॉक्टर नर्स पत्नी और बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा घायल

देघाट पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों ने पूरी रात करीब 12 घंटे सर्च अभियान चलाकर दुर्घटना में मृत लोगों के शवों को निकाला और गहरी खाई से निकाला

ख़बर शेयर करें -
  • दुखद दुर्घटना….देघाट चचरोटी के पास सेंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त,डॉक्टर, स्टाफ नर्स पत्नी और बेटी की मौत, बेटा घायल 
  • अल्मोड़ा  के देघाट में तैनाती थी स्टाफ नर्स शशि की, पति बच्चों को छोड़ने जा रहा था देघाट रूड़की से 

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक  दर्दनाक हादसा हो गया. रुड़की से देवघाट जा रहे एक परिवार की सेंट्रो कर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई है. एक बालक घायल है, जिसको अल्मोड़ा के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास हुई है. यह हादसा कैसे हुआ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को खाई से निकलकर पुलिस के सौंप दिया है.

अल्मोड़ा एसडीआरएफ निरीक्षक राजेश जोशी ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा यह सूचना मिली थी कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. वह खुद मौके पर अपनी टीम को लेकर पहुंचे और देखा कि एक कार लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी.  चार में से एक 11 वर्ष का बालक जिसका नाम अर्णव बताया गया है, वह चिल्ला रहा था. तभी टीम ने सबसे पहले घायल को अस्पताल भेजा. उसके बाद एक-एक कर तीन शवों को बाहर निकाला.

ALSO READ:  भाजपा ने नगर निगम के ये प्रत्याशी घोषित किये, लिस्ट देखिये

रुड़की के सिविल लाइन मोहनपुरा के रहने वाला यह परिवार  अल्मोड़ा की तरफ गया था.  पुलिस को सूचना मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट में कार्यरत स्टाफ नर्स अपने पति व दो बच्चों के साथ सुबह 11:00 बजे रामनगर से देघाट के लिए निकली थी, जो अभी तक देघाट नहीं पहुंची है, किसी दुर्घटना की आशंका है।इस सूचना पर तत्काल थाना सल्ट व थाना भटराज खां को इसकी सूचना दी गई।घटना 27 मई की है. चिकित्सकों व ग्राम पुलिस, स्थानीय ग्राम प्रधान व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान के लिए मौके पर पहुंच गई। बचाव दल द्वारा पूरी रात लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था, सुबह करीब 5:30 बजे एक स्थानीय नागरिक द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गई तथा कार दुर्घटना की जगह दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गई। जिसके बाद  स्टाफ नर्स शशि   के पुत्र को सुरक्षित बचा लिया गया, जिसे हल्की खरोंच आई है। सेंट्रो कार संख्या UK08-U-6028 चचरोटी से 1 किलोमीटर आगे जंगल की ओर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । इस दुर्घटना में  शशि उनके पति डा  मुनेन्द्र निवासी निजामपुर पी0 गुरुकुल नारसन थाना हरिद्वार व उनकी पुत्री उम्र 8 वर्ष की मृत्यु हो गई, जिनके शवों को बचाव दल द्वारा गहरी खाई से बाहर निकाला गया। पति निजी क्लिनिक चलाते थे.

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई

Related Articles

हिन्दी English