रूडकी : रेलवे लाइन पर बना रही थी युवती रील, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
रूडकी : वैशाली नाम की युवती रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी और उसी दौरान ट्रेन आने से वह उसकी चपेट में आ गयी और मौत हो गयी. बताया जा रहा है, मामा के घर रहकर कोर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही थी .
पुलिस के मुताबिक़, वैशाली सहेली के साथ रेलवे ट्रैक पर खड़े हो कर मोबाइल से रील बना रही थी युवती. ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. उसके साथ गयी सहेली ने घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्त्मौर्तम केलिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है. गंगनहर कोतवाली का मामला है. पुलिस के अनुसार वैशाली (20) वर्ष निवासी हरिपुर तोंगिया बुग्गावाला रूडकी में शिवपुरम स्थित अपने मामा नरेशन के घर रहती थी. बुधवार शाम के वक्त अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कोलोनी के पास रहिपुर रेलवे फाटक गयी थी. इस दौरान दोनों रील बनाने लग गयी. पटरी किनारे खड़ी थी दोनों. उसी समय हरिद्वार से सराहनपुर को एक ट्रेन जा रही थी. वैशाली ट्रेन की चपेट में आ गयी मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिवार के लोग पहुंचे मौके पर तब तक मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है.