सीतापुर : ट्रैक्टर ट्रॉली-टैंकर की टक्कर में आग लगने से एक की मौत, 2 घायल (Video देखिये)

ख़बर शेयर करें -

सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात सड़क हादसे में एक कि।मौत हो गयी है। मामला रेउसा-बिसवां रोड का है। जहां पर भीषण सड़क हादसा हुआ। मूरतपुर गांव के सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली सामने से आ रहे टैंकर में टकरा गई। टक्कर से टैंकर में आग लग गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। 46 सेकण्ड्स का वीडियो वायरल हो रहा है। देखिये वीडियो-

ALSO READ:  यूपी : सुल्तानपुर जिले में हादसे ने छीनी घर की खुशियां,तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ली युवक की जान

खःबर लिखे जाने तक टैंकर में आग लगने की वजह से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था  कितने लोगों की जान गई है। लेकिन बाद में 1 ब्यक्ति की मौत की खबर है।वहीं,  थानाध्यक्ष मुकुल वर्मा के अनुसार, टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, जो अभी तक जल रहा है। इस वजह से मरने वालों का पता नहीं चल पा रहा था। आग पर काबू पॉय लिया है। ग्रामीण, पुलिस प्रशासन,दमकल मौके पर पहुंचे थे सबकी मदद से आग पर काबू पाया गया।

ALSO READ:  शिवपुरी में गंगा नदी में डूबा ब्यक्ति, फरीदाबाद से आया था 5 लोगों का ग्रुप, SDRF का सर्च जारी

 

Related Articles

हिन्दी English