ऋषिकेश : रायवाला इलाके के मोतीचूर फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना के कारण कई घंटे लगा रहा जाम
ऋषिकेश : रायवाला इलाके के मोतीचूर फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना के कारण कई घंटे लगा रहा जाम.
रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर पर शनिवार को चार गाड़ियां भिड़ गयी, आगे ट्रक उसके बीच में एक कार और पीछे से एक लोकल बस आपस में भिड़ गयी. एक अन्य वाहन भी इनके चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद काफी लंबा जाम भी लग गया था. गाड़ियां हरिद्वार की तरफ से ऋषिकेश की तरफ आ रहीं थी. इस दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर पर घटना हो गयी. जिसकी वजह से चार धाम यात्रा के मद्देनजर काफी काफी गाड़ियां ऋषिकेश की तरफ आ रहीं थी और ट्रैफिक का फ्लो काफी तेज था. वहीँ पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी गाड़ियों को एक तरफ़ा करने में. गनीमत रही, सड़क दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कार को काफी नुक्सान पहुंचा है. यात्रा सीजन होने की वजह से काफी गाड़ियां और वीकेंड होने की वजह से पर्यटक, श्रद्धालु लगातार ऋषिकेश की तरफ आने में हैं. ऐसे में सड़क दुर्घटना होने से काफी लंबा जाम लगा रहा फ्लाईओवर पर, ऊपर से गमी का मौसम होने से लोग परेशान दिखे .