भीमताल बस हादसे मामले में RM पूजा जोशी सस्पेंड
देहरादून/नैनीताल : भीमताल के पास कल हुई रोडवेज बस हादसे में आर एम् पूजा जोशी को सस्पेंड कर दिया है. पूजा जोशी मंडलीय प्रबन्धक (संचालन) उतराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मंडल काठगोदाम थी. रोडवेज बस हादसे में ४ लोगों की मौत और २६ लोग घायल हो गए थे. जोशी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है. जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निगम मुख्यालय देहरादून सम्बद्ध किया गया है.हल्द्वानी डिप्पो की बस हादसे का शिकार हो गयी थी बुधवार को.