ऋषिकेश : अवादा फाउंडेशन की निदेशक रितु पटवारी ने उत्तराखंड में शिक्षा से सम्बंधित प्रोजक्ट के बारे में  स्थानीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल को जानकारी दी 

अवादा की निदेशक रितु पटवारी ने स्थानीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश: ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से अवादा फाउंडेशन की निदेशक रितु पटवारी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान  पटवारी ने फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में संचालित किए जा रहे शैक्षिक एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की।डॉ. अग्रवाल ने अवादा फाउंडेशन द्वारा प्रदेश के दूरस्थ 100 पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्चुअल क्लासरूम स्थापित कर पहाड़ी विद्यालयों के बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना,565 सरकारी विद्यालयों में कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग और यूट्यूब आधारित शिक्षण प्रणाली लागू करना,प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचारों से न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है, बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी समान अवसर प्राप्त हो रहे हैं।बैठक के दौरान डॉ. अग्रवाल ने फाउंडेशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।
ALSO READ:  उत्तराखंड : दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जन सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे : CM धामी

Related Articles

हिन्दी English