पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.) बी. सी. खण्डूरी की ब्रेन सर्जरी हुई, बेटी ऋतू खंडूडी ने दी जानकारी
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड मेजर जनरल (सेवानिवृत) बीसी खंडूरी की ब्रेन सर्जरी हुई है. अब उनकी हालत ठीक है. जल्द घर आयेंगे हॉस्पिटल से. यह जानकारी उनकी बेटी और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी ने दी है. उन्हूने कहा, “ सीएमआइ हॉस्पिटल देहरादून में पिता जी की ब्रेन की सर्जरी हुई है। बाबा सिद्धबली जी के आशीर्वाद से वे अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और जल्द ही घर आ जाएँगे।