ऋषिकेश की सुवर्णा नौटियाल ने की PCS परीक्षा पास, RTO में हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  : तीर्थ नगरी की सुवर्णा नौटियाल ने अपने प्रथम प्रयास में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका चयन आरटीओ में हुआ है उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। सुवर्णा को उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके क्षेत्र के लोगों ने मिष्ठान खिलाकर बधाई भी दी। बता दे कि वर्तमान में सुवर्णा नौटियाल श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में समाजशास्त्र की प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं।कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजल्वाण ने बताया कि सुवर्णा नौटियाल की माता शशि नौटियाल वर्तमान में पोस्ट ऑफिस सत्यनारायण में कार्यरत है जबकि उनके पिता राजेन्द्र नौटियाल राष्ट्रीय बैंक से रिटायर्ड है उन्होंने बताया कि सुवर्णा नौटियाल बाल्य काल से ही मेधावी छात्र रही है।  बिजल्वाण  ने बताया कि सुवर्णा ने प्रथम प्रयास में पीसीएस की परीक्षा की है। उनकी इस परीक्षा के उत्तीर्ण के बाद उनका चयन आरटीओ में हुआ है।

Related Articles

हिन्दी English