हिंदी फीचर फिल्म “भेड़िया-धसान”…में दिखेंगे ऋषिकेश के श्रीश डोभाल, जल्द होगी रिलीज
श्रीश डोभाल ने अपने अभिनय का लोहा कई फिल्मों, नाटकों में मनवाया है, NSD प्रोडक्ट हैं डोभाल
- प्रतिष्ठित ‘केरल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ (13 से 20 दिसम्बर) में इसका “आज का भारतीय सिनेमा” सेक्शन में चयन एक उपलब्धि है
- उत्तराखंड में शूट हुई हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘भेड़िया-धसान’ (Sheep Barn) की रोचक कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित
ऋषिकेश : #उत्तराखंड में शूट हुई हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म ‘भेड़िया-धसान’ (Sheep Barn) की रोचक कहानी सत्य घटनाओं से प्रेरित है। रामेन्द्र द्वारा लिखित, भरत परिहार के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म उत्तराखंडी सिनेमा में नवाचार लाने में महत्वपूर्ण मानी जायेगी। प्रतिष्ठित ‘केरल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह’ (13 से 20 दिसम्बर) में इसका “आज का भारतीय सिनेमा” सेक्शन में चयन एक उपलब्धि है। इसके 3 प्रदर्शन विविध प्रेक्षागृहों में रखे गये हैं : 14, 16, 19 दिसम्बर 2024 को। रंगमंच के अनेक अनुभवी कलाकारों ने इसमें अभिनय किया है, जिनमें प्रमुख हैं ऋषिकेश निवासी श्रीश डोभाल, यतेन्द्र बहुगुणा, महेश सैनी (तीनों एन0एस0डी0 से), मदन मेहरा, ध्रुव टाटा (दोनों बी0एन0ए0 से)। छायांकन पार्थ जोशी और ध्वनि-अंकन रवि कुमार (पुणे फ़िल्म इंस्टीयूट) का है।उपरोक्त फ़िल्म समारोह केरल की राजधानी त्रिवेन्द्रम में 13 -20 दिसम्बर 2024 में हो रहा है। फ़िल्म रिलीज़ पहले उत्तराखंड में 2025 में होने की संभावना है।डोभाल ने प्रमुख हिंदी & इंग्लिश भाषा की न्यूज़ वेबसाईट “नेशनल वाणी” से बात करते हुए बताया, मेरे किरदार का नाम है, ‘बड़ा दुर्गा’, जो कहानी के केन्द्र में है। वह बहुत गुस्सैल और स्वाभिमानी है। उसका बेटा 10 वर्ष पूर्व घर छोड़कर दिल्ली चला गया था। माँ के मरने पर वह 9 बरस के बेटे को लेकर आता है, और पिता से गाँव छोड़ कर शहर चलने को कहता है। यहाँ से कहानी में कई नाटकीय मोड़ व संघर्ष आते हैं, जिनकी भयानक परिणति होती है।डोभाल ने आपील की आमजन से, रिलीज़ होने पर आप इसे अवश्य देखें, हमारा आपसे निवेदन है।
श्रीश डोभाल के बारे में एक नजर-
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई भाषाओं में नाटकों की प्रस्तुति एवं उनका लेखन भी श्रीश डोभाल के योगदान को आगे बढ़ाता है।देश सबसे प्रतिष्ठित एक्टिंग संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) की चयन समिति में भी श्रीश डोभाल नई प्रतिभाओं को प्रवेश दिलाते रहते हैं।ऋषिकेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधव रामगोपाल के घर में जन्मे श्रीश डोभाल की प्रारंभिक शिक्षा टिहरी के चंबा क्षेत्र से हुई है और इससे आगे की पढ़ाई देहरादून से हुई है, सरकारी नौकरी को त्याग कर अपना पूरा जीवन रंगकर्म को समर्पित करने वाले श्रीश डोभाल को सामाजिक,राजनीतिक, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों द्वारा हार्दिक बधाई दी गयी है।