ऋषिकेश के बरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवि कुमार जैन को दिल्ली चांदनी चौक विधानसभा में दी गयी अहम जिम्मेदारी
ऋषिकेश : कांग्रेस ने तीर्थ नगरी के प्रसिद्द व्यवसायी और बरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कुमार जैन को अहम जिम्मेदारी दी है. राजधानी दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक जैसी विधानसभा सीट के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी जैन को अहम जिमेदारी दे कर मध्य प्रदेश भेजा गया था चुनाव में. उनको अहम जिम्मेदारी मिलने पर ऋषिकेश के ही प्रसिद्द व्यापारी और कांग्रेस नेता ललित मोहन मिश्रा ने उनको बधाई और शुभकामनायें दी हैं. उन्हूने कहा, “परम मित्र रवि कुमार जैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक विधानसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कोआर्डिनेटर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई।” आपको बता दें, दिली विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. देश भर के नजरें दिल्ली विधानसभा चुनाव पर लगी हुई हैं. चांदनी चौक अहम विधानसभा मानी जाती है दिल्ली की. रवि कुमार जैन ऋषिकेश के उन गिने चुने नेताओं में से है जो अपनी बात को बिंदास तरीके से रखने में यकीन रखते हैं. ख़ास बात एक परिपक्व राजनीतिक समझ रखने वालों में से उन्हें जाना जाता है. साथ ही साथ वह एक सफल व्यवसायी भी हैं.