ऋषिकेश की साक्षी चौहान बैंककॉक जाएगी एशियन गेम्स में खेलने, हुआ स्वागत


ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी की साक्षी चौहान को बैंककॉक में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के लिये चयनित होने पर बधाई दी है। इस दौरान साक्षी चौहान को पुष्क गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।गुज्जर बस्ती अमित ग्राम गली संख्या 10 निवासी साक्षी चौहान को सम्मानित कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. अग्रवाल ने कहा कि साक्षी चौहान को राज्य सरकार ने तीलू रौतेली पुरस्कार 2025 से नवाजा है, यह तीर्थनगरी के लिये सौभाग्य की बात है। कहा कि साक्षी ने हाल ही में ग्वालियर में नेशनल बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में दो गेल्ड मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखलाया है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि साक्षी से निश्चित रूप से अन्य बालिकाएं प्रेरणा लेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि साक्षी तीर्थनगरी की बिटिया है, साक्षी ने कड़ी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल कर यह संदेश दिया है कि प्रतिभा आपके अंदर हो तो मंजिल को जीता जा सकता है। इस अवसर पर साक्षी के पिता विनोद सिंह चौहान, माता सुनैना देवी, भाई संदीप, पूर्व पार्षद विपिन पंत, आशा बीबी, बचन सिंह, बचन सिंह फुलासी, विजें सिंह रावत आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।