ऋषिकेश के प्रतीक यादव ने जीता इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब लगातार 14वीं बार, रूस भी हुआ कायल
मेमोरी का पिटारा है प्रतीक यादव, युवाओं के आगे लाने में लगे हैं प्रतीक

- प्रतीक यादव के नाम पहले से 18 नेशनल एवं 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं
- लगातार 14 वीं बार प्रतीक ने नेशनल खिताब अपने नाम किया है (याददाश्त) मेमोरी चैम्पियनशिप
- ऋषिकेश में रहते है प्रतीक, मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं
- प्रतीक की शिक्षा ऋषिकेश और हल्द्वानी से हुई है, पेशे से इंजिनियर भी हैं प्रतीक
- प्रेस वार्ता कर प्रतीक यादव मुखातिब हुए पत्रकारों से शेयर की कही अहम जानकारियाँ

सरकार को साथ देना चाहिए-
प्रतीक के मुताबिक़ सरकारों को कुछ करना चाहिए ऐसे खेल के लिए. इसमें ज्यादा पैसा भी नहीं लगता. ज्यादा आधारभूत ढाँचे की भी जरुरत नहीं है. इस तरह के खेलों को प्रोत्साहित कर युवा काफी कुछ सीख सकते हैं. स्वयं के मानसिक विकास के लिए अहम है इस तरह का खेल.हमारे यहाँ टेलेंट की कमी नहीं है. बस सही समय पर सही प्लेटफार्म देने की जरूरत है. 8 से 10 साल उम्र के बच्चे के लिए सही है समय मेमोरी चैम्पियन बनने के लिए, अगर तैयारी की बात करें तो.
प्रतीक यादव ने याददाश्त बढ़ाने के लिए जरूरी बताये वे इस प्रकार हैं –
- रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें, यानी आपने अच्छी नींद लेनी है
- रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करें।
- ब्रेन के लिए हेल्दी फूड्स का सेवन करें।फ़ास्ट फ़ूड अवॉयड करें
- रेगुलर ब्रेन की एक्सरसाइज करें। …
- शराब और धूम्रपान से करें परहेज,
- म्यूजिक से करें दोस्ती।
- दूसरी भाषा सीखें और उसे अच्छे से बोलना सीखें।
- अकेलेपन से बचें इत्यादि
इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप –
इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप, मेमोरी स्पोर्ट्स की एक प्रमुख प्रतियोगिता है. इसका आयोजन भारतीय मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल करती है. इस चैंपियनशिप में देश भर के मेमोरी एथलीट भाग लेते हैं. साल 2024 में होने वाली इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप की तारीखें और जगहें इस प्रकार हैं.
- 15वीं भारतीय राष्ट्रीय ओपन मेमोरी चैंपियनशिप-2024: 20 अक्टूबर, 2024 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. यह एक दिवसीय प्रतियोगिता होगी. भारतीय राष्ट्रीय मेमोरी चैंपियनशिप-2024: 28 और 29 सितंबर को मुंबई के तेरापंथ भवन में आयोजित हुई जिसे प्रतीक यादव ने जीती.
- इस प्रतियोगिता में बच्चों, जूनियर, वयस्क, और वरिष्ठ वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं
- प्रतीक यादव भी क्लास लेते हैं, युवाओं को बताते हैं कैसे आपको अपनी मेमोरी को शार्प करना है. कम्पटीशन/सिविल व अन्य की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक की कक्षाएं काफी फायदेमंद साबित हो रही है.