ऋषिकेश के प्रतीक यादव ने जीता इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब लगातार 14वीं बार, रूस भी हुआ कायल

मेमोरी का पिटारा है प्रतीक यादव, युवाओं के आगे लाने में लगे हैं प्रतीक

ख़बर शेयर करें -
  • प्रतीक यादव के नाम पहले से  18 नेशनल एवं 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड  दर्ज हैं 
  • लगातार 14 वीं बार प्रतीक ने नेशनल खिताब अपने नाम किया है (याददाश्त) मेमोरी चैम्पियनशिप 
  • ऋषिकेश में रहते है प्रतीक, मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं 
  • प्रतीक की शिक्षा ऋषिकेश और हल्द्वानी से हुई है, पेशे से इंजिनियर भी हैं प्रतीक 
  • प्रेस वार्ता कर प्रतीक यादव मुखातिब हुए पत्रकारों से शेयर की कही अहम जानकारियाँ 
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) एक तरफ युवाओं की मेमोरी दिन प्रतिदिन कम हो रही हैं वहीँ ऐसे समय में एक मेमोरी चैम्पियन ऋषिकेश से निकला है अपनी छाप छोड़ने विश्व पटल पर. वैसे देखा जाए तो, भारत में टेलेंट की कमी नहीं. विश्व को गुरु ज्ञान देने में भारत हमेशा आगे रहा है. ऋषिकेश में भी एक ऐसा युवा हैं जो विश्व में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं कई बार. भारत का झंडा गाड़ चुके हैं. नाम है  प्रतीक यादव. प्रतीक ने  लगातार १४वीं बार इंडियन मेमोरी चैम्पियनशिप का खिताब जीता है.तीर्थनगर के लिए यह गर्व की बात है. प्रतीक यादव के नाम पर  पहले से 18 नेशनल एवं 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड  दर्ज हैं. 2018 में एक रूसी टीवी शो में भी प्रतिभाग किया था प्रतीक ने. रूसी भी कायल हो गए थे प्रतीक के. प्रतीक यादव ने हाल ही में मुंबई में हुई इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप का खिताब जीता है जो की 28 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी. इसमें  देश के विभिन्न राज्यों से 220 से भी अधिक मेमोरी एथलीट्स ने प्रतिभाग किया था।प्रतीक ने ‘नेशनल वाणी’  से बात करते हुए बताया, ये चैंपियनशिप एक मेंटल स्पोर्ट है जिसमे स्मरणशक्ति का टेस्ट होता है जिसमे की कुल 10 इवेंट होते हैं जिन्हें याद करना होता है जैसे की नंबर्स, इमेजेस, नाम और चेहरे, वर्ड्स, डेट्स, कार्ड्स आदि। आपको बता दें, प्रतीक की यह जीत,  अब तक लगातार 14वीं बार इंडियन नेशनल मेमोरी चैंपियनशिप की जीत है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. प्रतीक भारत से पहला और एकमात्र इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर ऑफ  मेमोरी का भी टाइटल जीत चुके हैं.  2018 में प्रतीक  ने  एशिया मेमोरी चैम्पियन का टाइटल भी अपने नाम किया था.  2019 विश्व में पहली रैंक भी प्राप्त की थी मेमोरी स्पोर्ट्स में, फिलहाल प्मेरतीक के नाम 18 नेशनल एवं 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड  दर्ज हैं, सबसे ख़ास बात,  2018 में एक रूसी टीवी शो में भी प्रतिभाग किया था। उस दौरान रूसी लोग भी प्रतीक की प्रतिभा के कायल हो गए थे. प्रतीक को खूब फेम मिला था उस शो से.  प्रतीक यादव ऋषिकेश में  गंगा नगर के रहने वाले हैं. इनकी    स्कूलिंग  श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल, स्नातक  इंजीनियरिंग हल्द्वानी से,की है.  वैसे मूल निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं प्रतीक. प्रेस वार्ता के दौरान  अनिल कुकरेती, भास्कर भरद्वाज,  राजे नेगी  अन्य लोग मौजूद रहे.
सरकार को साथ देना चाहिए-
प्रतीक के मुताबिक़ सरकारों को कुछ करना चाहिए ऐसे खेल के लिए. इसमें ज्यादा पैसा भी नहीं लगता. ज्यादा आधारभूत ढाँचे की भी जरुरत नहीं है. इस तरह के खेलों को प्रोत्साहित कर युवा काफी कुछ सीख सकते हैं. स्वयं के मानसिक विकास के लिए अहम है इस तरह का खेल.हमारे यहाँ टेलेंट की कमी नहीं है. बस  सही समय पर सही प्लेटफार्म देने की जरूरत है. 8 से 10 साल उम्र के बच्चे के लिए सही है समय मेमोरी चैम्पियन बनने के लिए, अगर तैयारी की बात करें तो.
प्रतीक यादव ने  याददाश्त बढ़ाने के लिए जरूरी बताये वे इस प्रकार हैं –
  1. रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें, यानी आपने अच्छी नींद लेनी है 
  2. रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करें।
  3. ब्रेन के लिए हेल्दी फूड्स का सेवन करें।फ़ास्ट फ़ूड अवॉयड करें
  4. रेगुलर ब्रेन की एक्सरसाइज करें। …
  5. शराब और धूम्रपान से करें परहेज,
  6. म्यूजिक से करें दोस्ती। 
  7. दूसरी भाषा सीखें और उसे अच्छे से बोलना सीखें।
  8. अकेलेपन से बचें इत्यादि
इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप –

इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप, मेमोरी स्पोर्ट्स की एक प्रमुख प्रतियोगिता है. इसका आयोजन भारतीय मेमोरी स्पोर्ट्स काउंसिल करती है. इस चैंपियनशिप में देश भर के मेमोरी एथलीट भाग लेते हैं. साल 2024 में होने वाली इंडियन मेमोरी चैंपियनशिप की तारीखें और जगहें इस प्रकार हैं.

  • 15वीं भारतीय राष्ट्रीय ओपन मेमोरी चैंपियनशिप-2024: 20 अक्टूबर, 2024 को हैदराबाद में आयोजित की जाएगी. यह एक दिवसीय प्रतियोगिता होगी. भारतीय राष्ट्रीय मेमोरी चैंपियनशिप-2024: 28 और 29 सितंबर को मुंबई के तेरापंथ भवन में आयोजित हुई जिसे प्रतीक यादव ने जीती.
  • इस प्रतियोगिता में बच्चों, जूनियर, वयस्क, और वरिष्ठ वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए, आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं
  • प्रतीक यादव भी क्लास लेते हैं, युवाओं को बताते हैं कैसे आपको अपनी मेमोरी को शार्प करना है. कम्पटीशन/सिविल व अन्य  की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक की कक्षाएं काफी फायदेमंद साबित हो रही है.
ALSO READ:  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसंपर्क से पूर्व स्व० इंद्रमणि बडोनी व गौरा देवी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

Related Articles

हिन्दी English