चौमास में गरम हुई ऋषिकेश की सियासत, दो जनप्रतिनिधि भिड़े बीच सड़क पर, पूर्व  राज्य मंत्री की पोस्ट भी चर्चा में

घटना के बाद पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने भी पिछले पन्नों को सामने रख कर पोस्ट को चर्चा में ला दिया है

ख़बर शेयर करें -

  •  भिड़ने वाले दोनों नेता मेयर चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रतिनिधि के तौर पर आमने सामने भिड चुके हैं,  काग्रेस  नेता दीपक जाटव ने मेयर का चुनाव लड़ा था, मेयर शम्भू पासवान ने भाजपा से 
  • बुलानी पड़ी पुलिस, लगे विरोध में नारे, हुआ जमकर हंगामा…ऋषिकेश की सियासत में आया उबाल
  • पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी ने भी पोस्ट कर उठा डाले कई सवाल, संकेत में बता डाला आका कौन किसका है अब ? 
ऋषिकेश : शनिवार को तीर्थनगरी की सियासत चौमास में गरम होती दिखाई दी. जब दो जन प्रतिनिधि बीच सड़क में भिड गए.  परशुराम चौक के पास बीच  सड़क पर निर्माण के लिए गहरी खोदी गई. सड़क के काम को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जम कर बवाल काटा। गौरतलब है कि ऋषिकेश क्षेत्रवासियों न शहर में टूटी एवं गड्ढे भरी सड़को को लेकर कई बार प्रदर्शन किए थे। लंबे इंतजार के बाद शहर में सड़कों का नव निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। दिलचस्प है कि मेयर शंभू पासवान स्थानीय लोगों के बुलाने पर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे थे। मैयर के मौके पर पहुंचते ही लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। दरसल नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव आज परशुराम चौक के समीप हो रहे सड़क निर्माण को लेकर मेयर शंभू पासवान के साथ भिड़ गए। स्थानीय नागरिकों के साथ कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने आरोप लगाया,  यहां 6 से 8 फीट गहरी खोदी गई है. वे जनता की समस्या को लेकर सड़क को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने, मेयर शंभू पासवान से टेंडर और वर्क आर्डर की कॉपी मांग ली। मेयर शम्भू पासवान  ने स्पष्ट कहा कि पत्रावली कार्यालय में आकर देखी जा सकती है। उसके बाद बातचीत इस बीच नोक झोंक में तब्दील हो गई।काफी देर  दोनों पक्षों की ओर से ऊंची आवाज में तनातनी होती रही।स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई गनीमत रही. पुलिस को भी को भी बुलाना पडा.  मामला सिर्फ नारेबाजी व विरोध तक था. गनीमत रही, बात हिंसा तक नहीं पहुंची.   लोगों के आक्रोश के बावजूद महापौर वहां से सुरक्षित निकल गए। लेकिन घटना के बाद, भाजपा सरकार में रहे   पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी  की  पोस्ट सबसे ज्यादा  चर्चा में आ गयी है. ऐसे में संकेत में उन्हूने बहुत कुछ सामने रख दिया है.  कौन आका है करके……!! खास बात देखने में जो आई, भाजपा के ऋषिकेश में अधिकतर  अपने आप को  तुर्रम खां और फोटो वाले नेता खामोश हो कर गंगा स्नान करने जा रखे हैं. ..बल !
पूर्व राज्य मंत्री भगत राम कोठारी  का पोस्ट —
लगभग 27 – 28 वर्षो से शंभू को अपने छोटे भाई की तरह प्यार दिया उसके द्वारा होने वाले छोटे से आयोजन को (श्री विश्वकर्मा भगवान पूजा) को शिखर तक पहुंचाने का कार्य किया,जिसमे कि मुख्यमंत्री तक सम्मिलित हुए।।उसके मामलों में जब भी कोई दिक्कत आती वह रोता हुआ मेरे पास आया करता था,उसमे सभी तरह के लोग जोकि उसको दबाने,डराने,धमकाने व गाली गलौज दिया करते थे उन सब लोगों से उसके लिए माफी मंगवाना,उसके पैसा दिलवाना,जितने भी उसके मामले थे उन सभी मामलों को सुलझाना और यहां तक कि राजनीति क्षेत्र में उसको मजबूत बनाने तक का कार्य मेरे द्वारा किया गया जो कि जग जाहिर है परंतु पिछले कुछ वर्षों से उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने आका बदल दिए गए व उसकी सोच के अनुसार वो आका इतने बड़े साबित हुए,जिस से कि उसको हमारे आशीर्वाद की जरूरत नही रह गई,मैंने अपने जीवन में कभी किसी से कुछ नहीं चाहा परंतु दर्द होता कि इंसान इतनी जल्दी कैसे इतना गिर सकता है मेरे द्वारा उसकी आर्थिक मदद भी की गई जिसका परिणाम शून्य रहा,आज इस मौके पर इसलिए इतना सब कहना पड़ रहा है कि मेरा आशीर्वाद यदि उसके साथ होता तो उसके साथ ऐसी घटना कभी भी घटित नही होती व उसकी कार्यशैली भी हर क्षेत्र मे उसको सफलता की और ले जाती ,परंतु उक्त व्यक्ति के द्वारा जिस बड़े नाम के व्यक्ति के पैरो मैं बैठ जाना उसने उचित समझा,उसके लिए इस से ज्यादा सशक्त मेरा आशीर्वाद रहता।।
भगत राम कोठारी
वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

Related Articles

हिन्दी English