ऋषिकेश की पैरा खिलाड़ी और समाजसेवी नीरजा गोयल अब डॉ. नीरजा गोयल कहलाएंगी

ख़बर शेयर करें -
  • नीरजा को सोकरेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा इंटरनेशनल रतन श्री अवार्ड 2025, विथ हॉनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया
  • मैं इस अवार्ड को  अपनी छोटी बहन नूपुर गोयल एवं अपनी फैमिली और श्री माँ गंगा मैया को समर्पित कर रही हूं-नीरजा 
  • नीरजा ने खेल के अलावा  समाज सेवा में निर्धन और दिव्यंगों के लिए काफी प्रभावी काम किया है 
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला)  पैरा ओलिम्पिक खिलाड़ी और प्रसिद्द समाजसेवी नीरजा गोयल डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. यह उनके खेल और  समाज के क्षेत्र में  काम करने के एवज में उन्हें सम्मान मिला है. उन्हें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर  दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में इस सम्मान से नवाजा गया.  बकौल, नीरजा के मुताबिक,  माँ गंगा मैया के आशीर्वाद से दिनांक:–8 मार्च 2025 महिला दिवस  मेरे लिए बहुत ही बड़ा दिन  रहा सोकरेट्स सोशल रिसर्च यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा इंटरनेशनल रतन श्री अवार्ड 2025, विथ हॉनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया. इंटरनेशनल लेवल पर गेम के साथ-साथ  2019 से लगातार नहीं समाज सेवा के लिए यह डॉक्टर डिग्री प्रदान की गई है. मैं इस अवार्ड को  अपनी छोटी बहन नूपुर गोयल एवं अपनी फैमिली और श्री माँ गंगा मैया को समर्पित कर रही हूं.  मैंने मां गंगा मैया से जीवन भर यही सीखा है. चाहे कैसे भी हालत हो या परिस्थिति हो हमें हमेशा प्रवाहित  और आगे बढ़ते रहना चाहिए. गंगा मैया हमें चलना सिखाती है,   फलना फूलना सिखाती है.  मैं चाहती हूं कि  जीवन में कोई भी हालत या प्ररिस्थियाँ  आए  इंसान हमेशा आगे की तरफ देखें अग्रसर रहे.  इंसान  अपनी गलतियों से कुछ सीखे और उसका चिंतन करे. उन गलतियों को अपने जीवन में पुन: ना दोहराए.

Related Articles

हिन्दी English