ऋषिकेश की नीरजा गोयल का हल्द्वानी में हुआ सम्मान

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश /हल्द्वानी : ऋषिकेश निवासी और सामाजिक कार्यकर्त्ता नीरजा गोयल को हल्द्वानी  में सम्मानित किया गया. उनके अभी तक समाज में किये गए उत्कृष्ट कार्यों की वजह से सम्मान दिया गया. नीरजा के मुताबिक़, “यह एक बेहद गर्व का क्षण था जब मुझे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिला। वहाँ मुझे विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी  द्वारा सम्मानित किया गया, जो मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। इस अवसर पर, मैंने अपने जीवन की उपलब्धियों को सभी के साथ साझा किया, जो मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण था।
इस कार्यक्रम में हमारी संस्था के एडवाइजर, पुरुषोत्तम मोंगा  को भी सम्मानित किया गया, जो दिव्यांग भाई-बहनों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं प्रोफेसर सिद्धार्थ मुखिया  का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझे इस सुंदर कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इस अवसर पर सह संस्थापक नूपुर गोयल , सम्मानित प्रोफेसर, टीचर्स  दिव्यांग भाई बहन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English