ऋषिकेश:महिला अभियुक्ता रीति उर्फ़ आरोही गिरफ्तार स्मैक तस्करी के आरोप में

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 01 अभियुक्ता को अवैध मादक पदार्थ तस्करी/ विक्रय  करते हुये गिरफ्तार किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून   द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
 उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब/मादक पदार्थो हेतु तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।-उक्त कार्यवाही के क्रम में दिनांक 25.08.2025  को पुलिस टीम द्वारा थाना ऋषिकेश क्षेत्र मे चैकिग के दौरान (पोस्ट आफिस पार्किग आईडीपीएल,ऋषिकेश, ) से 01 अभियुक्ता को बरामद 06.59 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-420/2025 धारा 8/21 NDPS Act बनाम – रीति उर्फ आरोही  अभियोग पंजीकृत किया गया हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-   रीति उर्फ आरोही पत्नी जोन सिह नाथ निवासी – गली न0  -17 काले की ढाल ऋषिकेश उम्र – 25 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अभियुक्त गणों  के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विनय शर्मा 
2- उ0नि0 योगेश चन्द्र खुमरियाल
3-हेड कानि0 342 अमित राणा , 
4-म0हेड कानि0 379 कविता चतुर्वेदी, 
5-कानि0 441 रमेश मैठाणी 
6-कानि0 496 यशपाल सिंह

Related Articles

हिन्दी English