ऋषिकेश : जयराम आश्रम के अन्दर रह रही यू ट्यूबर युवती ने किया अर्धनग्न नाच शूट! राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने किया विरोध, हंगामा

ऋषिकेश : बुधवार को प्रसिद्द जयराम आश्रम में हिन्दू संगठन का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राघवेन्द्र भटनागर ने विरोध किया. भटनागर के अनुसार, नाम है जयराम आश्रम और अन्दर इस तरह का अश्लील डांस हो रहा है. एक युवती अश्लील डांस कर शूट कर रही है. आश्रम को पता ही नहीं नही ? क्या CCTV में नहीं दिखाई देता है प्रबंधन को ? दरअसल, एक युवती आश्रम परिसर के अन्दर फ़्लैट में रहती है. आश्रम में नीचे दुकानें बना रखीं हैं और अन्दर की साइड में फ़्लैट बनाये हुए हैं. भटनागर के अनुसार, क्योँ राम का नाम बदनाम कर रहे हो ? इस तरह के अश्लील डांस सही नहीं है. तीर्थनगरी का माहौल ख़राब हो रहा है. सोशल मीडिया में भटनागर और पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के मुताबिक़ वे इसका विरोध करते हैं. जब विडियो प्रबंधक को दिखाया गया तो वह भी आश्चर्य थे देखकर. एक पल ख़ामोशी सी छा गयी थी. अब जान बूझ कर अनजान बन रहे थे या फिर जानकारी सच में नहीं है, ऐसा हो रहा है करके, यह जांच का विषय है. जय राम आश्रम काफी बड़ा आश्रम है. हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा कई राज्यों में आश्रम में हैं. हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व् अन्य राज्यों से से काफी में या यूं कहें हजारों भक्त आते हैं आश्रम में. भटनागर के मुताबिक़, इस तरह का कृत्य सही नहीं है. एक विशेष समुदाय के ब्यक्ति को दुकान दे रखी है. अब इस तरह की युवती को फ़्लैट दे रखा है. ऐसे में सवाल उठने लाजमी हैं. जो यूवती का नृत्य करते हए वायरल हो रहा है वह एक यू टूबर है और रात में बनाया हुआ है. और आश्रम प्रबंधन को कोई जानकारी ही नहीं है ? बिष्ट के मुताबिक़, इससे पहले भी इस युवती का एक विडियो एक मुस्लिम युवक के साथ वाह्रल हो चुका है. बिष्ट के के मुताबिक़, उस समय सोशल मीडिया में विरोध किया था उन्होंने. अब इस तरह कम कपड़ों में इस तरह का अश्लील डांस करना कहाँ की परम्परा है ? भटनागर और बिष्ट के मुताबिक़, इससे यहाँ का माहौल ख़राब हो रहा है.
भटनागर के मुताबिक़, तीर्थनगरी ऋषिकेश के श्री जयराम योग आश्रम के फ्लैट में रहने वाली यू ट्यूबर युवती का का अर्धनग्न वस्त्रों में उत्तेजक गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन विरोध करता है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह तीर्थनगरी ऋषिकेश और भगवान श्री जयराम आश्रम की संस्कृति के लिए सही नहीं है।
तीर्थनगरी ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित श्री जयराम योग आश्रम के नाम पर दर्जनों दुकानों और फ्लैटों का निर्माण किया गया है. जिसका लोकार्पण प्रसिद्ध महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज व श्री जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज तथा तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा किया गया था।
बुधवार को माथे पर सनातनी तिलक लगाकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली युवती के कुछ अर्धनग्न कपड़ों और उत्तेजक गानों पर रील बनाकर नाचते हुए विडियो सोशल साइड पर वायरल होने पर हिंदू संगठन ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने ऋषिकेश स्थित श्री जयराम योग आश्रम के अपार्टमेंट में रहने वाली युवती के अपार्टमेंट के मैनेजर से ऐसी विडियो पर नाराजगी जताई। वहीं इसी बीच युवती उसकी साथी युवती और यू टूबर की मां भी मौके पर पहुंच गई। जिन्हें राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र भटनागर ने उत्तेजक गानों पर अभद्र डांस की विडियो दिखाई और नाराजी जाहिर करी। जिस पर युवती उसकी सहेली और यू टूबर की मां हिंदू संगठन पर ही भड़क गई. उल्टा, इसे निजी जिंदगी का हिस्सा बताया. वहीं इस दौरान लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी ललित मोहन मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह मामले को शांत कराया.
बताया जा रहा है कि रात के समय युवती और उसके साथियों ने तीर्थनगरी ऋषिकेश के प्रतिष्ठित श्री जयराम योग आश्रम परिसर में घूम घूम कर अर्धनग्न वस्त्रों में उत्तेजक गानों में वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किए है. जिसके बाद राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने इसका विरोध करते हुए इसे हिंदू संस्कृति, प्रतिष्ठित श्री जयराम आश्रम की कार्यशैली प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इस आचरण को तीर्थनगरी की गरिमा के विपरीत बताया. उन्होंने कहा कि रात के समय उक्त वीडियो श्री जयराम योग आश्रम परिसर में बनाई गई और सुरक्षा कर्मियों सहित आश्रम प्रबंधन को कुछ भी पता नहीं चला जो आश्चर्य जनक है. राघवेन्द्र भटनागर और राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वे विरोध करने की बात कर रहे हैं. साथ ही एक विडियो एक बुजुर्ग ब्यक्ति भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कर रहे हैं मैं भी इसी आश्रम के फ़्लैट में रहता हूँ. हम भी इसका विरोध करते हैं. आपने बनाना है तो अपने घर के अन्दर बनाइये और या कहीं बनाइए इस तरह आश्रम के अन्दर शूट करना ठीक नहीं है. अब देखना होगा, सम्बंधित मामले में प्रतिष्ठित आश्रम क्या फैसला लेता है ?खबर लिखे जाने तक आश्रम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी. छवि CRDT: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है विडियो से लिया गया है .



