ऋषिकेश : सांग नदी में यूपी के हरदोई का युवक डूबा, एसडीआरएफ जुटी सर्च अभियान में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार शाम के वक्त रायवाला थाना क्षेत्रान्तर्गत साहब नगर में ओणेश्वर महादेव मंदिर के पास एक युवक सांग नदी में डूब गया. एसडीआरएफ को जैसे ही सूचना मिली तुरंत मौके पर टीम रवाना हुई. एस डी आर डीप डाइविंग टीम ढालवाला ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च किया. बताया गया कि युवक अपने 4 दोस्तों के साथ नदी की तरफ घूमने आया था. जिसमें से नहाते हुए युवक डूब गया.बताया जा रहा है मृतक लालतप्पड़ गुड़ विल फैक्टरी में काम करता था.

ALSO READ:  महाकुंभ-प्रयागराज, उत्तर प्रदेश पहुंचे मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखण्ड मण्डपम का किया अवलोकन

युवकों से पूछताछ करने पर पता चला डूबते समय चारों में से एक वीडियो बना रहा था. चारों के नाम हैं. आफताब मृतक है जिसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, जुनैद अहमद जो मोचमो फैक्टरी में काम करता है. आफताब, बल्ली अहमद और अहबाब जो सोलटैक्स फैक्ट्री में काम करता है. इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के मुताबिक़ डूबने वाला युवक आफताब पुत्र गुडडू उम्र- 19 ग्राम सांडी, तहसील कथना, हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. शाम होते होते SDRF डीप डाइवर दीपक जोशी द्वारा की जा रही थी डाइविंग।डीप डाइवर द्वारा लगातार डाइविंग की जा रही थी. अन्धेरा होने की वजह से सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है. फिलहाल गुमशुदा युवक का कुछ पता नही चल पाया है. कल पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Related Articles

हिन्दी English