ऋषिकेश : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को साधा गया ट्रेनिंग सेशन में, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिए अहम टिप्स 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  रोज़गार दो न्याय दो के तहत  बैठक में प्रदेश प्रभारी  शिव् चौहान  ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में न्याय का हक मिलने तक युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं के साथ मोदी सरकार ने जो कुठाराघात किया है, उसके विरोध में युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही बताया गया हर बूथ में कैसे कम से कम पांच लोगों को जोड़ना है. संगठन को मजबूत करने के टिप्स, लोकसभा चुनाव में कैसे कार्य करना है, क्या चुनौतियां होंगी ? कैसे उनसे पार पाना है इत्यादि मुद्दों पर युवा कांग्रेस तुर्कों को साधा गया.
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लोकसभा में  किस प्रकार से जानता के बीच जाना है इसका ट्रेनिंग सेशन लगाया युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सनी प्रजापति व विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा  कांग्रेस ही एक ऐसा संगठन है, जिसने देश को आजादी दिलाते हुए आज तक हर तबके, हर समुदाय के लिए सोचा है और उनके हक की लड़ाई लड़ी है। प्रदेश महासचिव सौरव वर्मा इमरान सैफी ने कहा की जल्द  युवाओं के साथ पूरे प्रदेश मैं रोज़गार छीनने वाली सरकार के ख़िलाफ़ बड़ा आंदोलन होगा.

Related Articles

हिन्दी English