ऋषिकेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गरजे हाथों में मशाल लेकर, अग्निवीर योजना रद्द कर सेना में पक्की भर्ती की मांग

- ऋषिकेश यूथ कांग्रेस ने निकाली मशाल जुलूस यात्रा…अग्निवीर के बजाय पुरानी पक्की सेना भर्ती लागू करने की मांग
ऋषिकेश : ऋषिकेश यूथ कांग्रेस ने घाट रोड पर मशाल जुलुश निकालकर केंद्र सरकार की अग्निवीर.अग्निपथ भर्ती को रद्द कर पुरानी पक्की सेना की भर्ती करने की मांग की है. युवा कांग्रेसियों ने डबल इंजन सरकार की नीतियों को गलत बताया है. आरोप लगाया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध सैकड़ों युवाओं के साथ मशाल जुलूस निकालकर अपना आक्रोश प्रकट किया. भजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घाट तिराहे से त्रिवेणी घाट तक जुलूस निकाल कर अपना आक्रोश प्रकट किया.

इस दौरान, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति ने आरोप लगाया है, जिस तरह भाजपा सरकार ने युवाओं के विरूद्ध अग्निपथ/अग्निवीर योजना लाकर लाखों युवाओं के सपनों का दमन किया है, पूरी उत्तराखंड कांग्रेस इसका विरोध करती है. साथ ही साथ पुरानी पक्की सेना भर्ती लागू करने की मांग करते हैं. ताकि प्रदेश के अनेकों युवा अपने सपनों को साकार कर सकें. प्रदेश व देश का नाम ऊंचा कर सकें. परन्तु ये युवा विरोधी सरकार लगातर देश के युवाओं के साथ छल करने का काम कर रही है. हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कहा गया की इंडिया की सरकार आते ही जो इस युवा विरोधी सरकार द्वारा अग्निपथ/अग्निवीर योजना लागू की गई है उसको निरस्त करने का काम करेगी।
इस मौके पर पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, गौरव विक्की राणा पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस ,इमरान सैफी प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस कपिल सारस्वत, देव बोरा, हिमांशु कश्यप, ध्रुव गुप्ता , विशाल भारती, विकेश,गौरव जोशी, रवि बिष्ट, फारूक, कार्तिक, गौरव यादव , अखिल गुलिल, अखिल गुलियाल ,वसीम ,सौरव राणा, लक्की रावत, अभिषेक वशिष्ठ, संदीप प्रजापति ,ऋषभ चौहान, अमित राणा आदि युवा कांग्रेसी मौजूद रहे.