ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला इलाके में स्पेन की महिला से छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार



ऋषिकेश : विदेशी महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक को लक्ष्मण झूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बार्सीलोना, स्पेन की महिला द्वारा छेड़खानी की शिकायत पर एसएसपी ने तत्काल करवाई करते हुये आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदेशी महिला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला, जिला पौड़ी में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि रामझूला पुल के पास एक व्यक्ति द्वारा उसका पीछा कर उसके साथ अभ्रदता की गयी। शिकायत के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई ।मामला विदेशी महिला से संबंधित होने के चलते घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलूनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित करवाई करते हुऐ सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी हासिल की बाद में मामले में संलिप्त अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. वहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. बताया जा रही है, अभियुक्त अंकित मुनिकीरेती, में एक होटल काम करता था।