ऋषिकेश : योग अब पूरे विश्व का योग हो गया है, बोले मुख्यमंत्री धामी, IYF 2023 का हुआ आगाज

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज योग पूरे विश्व में छाया है भारत की पहचान योग ही है. आज पूरे विश्व का योग हो गया है. पौराणिक काल से ही यहां के ऋषि मुनि योग की कला में निपुण थे आज विश्व के कोने-कोने से लोग भारत में योग की शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं उत्तराखंड का योग में विशिष्ट स्थान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सहयोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है उससे विदेशियों के कदम भारत की ओर बढ़े हैं अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी योग की दिशा में और बेहतर कदम उठाने की बात कही उन्होंने कहा कि गंगा किनारे सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में देश-विदेश के योगाचार्य यहां पर अपनी विभिन्न योग विधाओं का प्रदर्शन करेंगे इससे युवाओं में योग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.

Related Articles

हिन्दी English