ऋषिकेश : पशुलोक में हुआ ऊन क्रेता-विक्रेता सम्मलेन, ऊन को विक्रय करना और भेड़ों की गुणवत्ता सुधारने पर जोर

ऋषिकेश : पशुलोक में आयोजित हुआ एक दिवसीय ऊन क्रेता-विक्रेता सम्मलेन. सम्मलेन में राज्य के दूर दराज से भी भेड़ पलाक और ऊन क्रेता पहुंचे थे. भेड़ व ऊन विकास बोर्ड पशुपालन विभाग उत्तराखंड की तरफ से शुक्रवार को बैराज मार्ग स्थित पशुपालन विभाग के परिसर में उन क्रेता-विक्रेता सम्मेलन आयोजित किया गया था.

सम्मलेन में विशेषज्ञों द्वारा भेड़ पालकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्हें भेड़ की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उसके लिए टिप्उस भी दिए गए. कैसे उनको भेड़ का पालन करना है तरीके भी बताये गए. एक्सपर्ट के संबोधन से भेड़ पालक चुनौतियों से भी रूबरू हुए. इस दौरान ऊन उत्पादकों व क्रेताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ऊन पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया. उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड के संयुक्त निदेशक डॉक्टर आर एस नितवाल के मुताबिक़, ऊन पोर्टल के माध्यम से राज्य के समस्त भेड़ पालक अपने ऊन उत्पाद को देश के सभी ऊन क्रेताओं के लिए उपलब्ध कराकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने राज्य के भेड़ बकरी पालकों के हित में संचालित समस्त योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मेरा वितरण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के भेड़ पालकों की भेड़ में नस्ल सुधार के लिए 80% अनुदान में ऑस्ट्रेलिया से आयातित मारिनो नस्ल के शुद्ध प्रजाति और शंकर प्रजाति के उच्च प्रजाति के न्नर मेढ़े वितरित किए जा रहे हैं.ऊन प्रयोगशाला पशुलोक ऋषिकेश के प्रभारी सुरेश चन्द्र बाजपेई ने राज्य के भेड़ पालकों को उच्च प्रजाति के मेढ़े लेकर अपनी भेड़ों के ऊन की गुन्न्वात्ता को सुधारने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज सिंह रवत ने बताया राज्य में 10 जविक ऊन उत्पादक किसान संगठन गठित किये जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा भेड़ पालकों को जैविक संगठन में न्जोद कर प्रोत्साहित किया जा सके. इस दौरान ऊन क्रेता राजीव कुमार शर्मा, अतुल अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार अबनी और मयंक जायसवाल ने बजाय्र में चल रही ऊन की मांग से भेड़ पालकों को अवगत कराया. सम्मलेन में अलग अलग जिलों से लगभग 100 भेड़ पालक और पशुशाखियों ने भी शिरकत की. इस दौरान डा अशोक लीलाधर बिष्ट, डा पूर्णिमा बनोला, नारायण सिंह, संजय जोशी, एस एस बनौल, डॉक्टर जीडी जोशी, डॉक्टर अमित अरोड़ा, डॉक्टर दिव्या नेगी, ऐसी बाजपेई, डॉक्टर हितेंद्र यादव, विभूति शाह आदि लोग उपस्थित रहे.
