ऋषिकेश : वियतनाम में जीता गोल्ड सार्थक, स्वर्णनिम और रूद्राक्ष ने, अब रूस में दिखायेंगे दम खम

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  वियतनाम में चल रही चैम्पियनशिप ऑल इंटरनैशनल एशियन चैंपियनशिप 2025। 17-07-25 से 23-07-25 तक चली  वेटलिफ्टिंग में ऋषिकेश प्रगति विहार के सार्थक थपलियाल, स्वर्णनिम रतूड़ी और रूद्राक्ष भटृटी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रौशन किया और इनका स्लैक्शन  वर्ल्ड चैंपियनशिप रशिया के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी बहुत ही मेहनती है इन्होंने अनेक बार भारत और उत्तराखंड देव भूमि का नाम रौशन किया है। सार्थक, रुद्राक्ष और स्वर्णनिम बोला है कि अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु श्री सुनील लोचव जी को दिया है।कि इन सबके आशीर्वाद से ही हम सब देश का नाम रौशन करते रहेंगे।
वियतनाम में चल रही चैम्पियन शिप ऑ ल इंटरनैशनल एशियन चैंपियनशिप 2025। 17-07-25 से 23-07-25 तक चलने वाली वेटलिफ्टिंग में ऋषिकेश प्रगति विहार के सार्थक थपलियाल, स्वर्णनिम रतूड़ी और रूद्राक्ष भटृटी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रौशन किया और इनका स्लैक्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप रशिया के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी बहुत ही मेहनती है इन्होंने अनेक बार भारत और उत्तराखंड देव भूमि का नाम रौशन किया है। सार्थक, रुद्राक्ष और स्वर्णनिम बोला है कि अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु श्री सुनील लोचव जी को दिया है।कि इन सबके आशीर्वाद से ही हम सब देश का नाम रौशन करते रहेंगे।

Related Articles

हिन्दी English