ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में हुआ महिला सम्मान व होली मिलन कार्यक्रम


ऋषिकेश :शनिवार को महिला सम्मान और होली मिलान कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय व सी. ओ. डी. सी दिनेश चंद्र ढौंडियाल व महापौर अनीता ममगाई एवम महंत लोकेश दास ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में हंसकल्चर फाउंडेशन की ओर से विश्व महिला दिवस पर विद्यालय में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था जिसके आज छात्राओ को पुरस्कार वितरण किया.साथ ही हंस फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम में विद्यालय की महिला आचार्या को भी स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में सुहानी सेमवाल, रीना पाटिल ,रजनी गर्ग ,मीनाक्षी उनियाल, संगीता जोशी,यशोदा भारद्वाज, अर्चना शर्मा, लक्ष्मी चौहान,मनोरमा शर्मा ,आरती बड़ोंनी,रश्मी गुसाई ,प्रसन्ना ,आरती गुप्ता ,निधि रतूड़ी ।इसके पश्चात होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ जिसमे विद्यालय परिवार व कुंजापुरी संस्था के द्वारा फूलो की होली बड़े धूमधाम के साथ खेली गई।
कार्यक्रम में सी. ओ. डी. सी दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने कहा कि “विद्या मंदिर निरंतर बुलंदियों को छू रहा है साथ ही यहां के संस्कारवान बच्चे प्रत्येक जगह देखने को मिलते हैं, यह हमारे ऋषिकेश क्षेत्र के लिए बड़े गर्व का विषय है ।वहीं कार्यक्रम में महापौर अनीता मंगाई ने सभी को होली की व महिला दिवस की शुभकामनाएं ।कार्यक्रम में महंत लोकेश दास ने सभी को होली की महता को विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने सभी को होली व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि व कहा कि आप समय-समय पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहयोग देते है हम सभी विद्यालय परिवार आपके सदैव ऋणी रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डी. बी. पी. एस रावत, हेमंत गुप्ता, हरीश धींगरा, हरेंद्र सिंह अंथवाल,राजेश भट्ट, ममता ममगाई, सत्य प्रसाद बंगवाल, पुरोषतम बिजलवान, राजेश कोठियाल,नीलम तड़ियाल, बीना जोशी सतीश चौहान, नरेंद्र खुराना,अनिल,राजेश आदि मौजूद रहे।