ऋषिकेश : 3 दिन के अंदर पुलिस ने किया गुमशुदा बालक को बरामद हर की पैड़ी हरिद्वार से, सौंपा परिवार को

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीन दिन के अंदर ऋषिकेश पुलिस ने एक बालक जो गायब हो गया था उसको हर की पैड़ी हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है. दरसल, मोनिका पत्नी राकेश कुमार गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई की जिसमें उसने बताया कि उसका भांजा निखिल जिसकी उम्र 13 वर्ष जो कि दिनांक 30 दिसंबर 2021 को शाम 5:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है.

जिसको आस-पड़ोस में काफी पूछने पर भी उसका कहीं कुछ मालूम नहीं चल सका है. काफी खोजबीन के पश्चात भी नहीं मिल पाया है. इसलिए पुलिस के पास आयी है तहरीर लेकर. पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-02/22 धारा- 363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर नाबालिक की तलाश की गई. घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आसपास के लोगों से की गई तथा गठित टीम के द्वारा उक्त गुमशुदा बालक की लक्ष्मण झूला, मुनी की रेती, ऋषिकेश एवं हरिद्वार क्षेत्र में तलाश की गई. इसके पश्चात आज दिनांक 2 जनवरी 2022 को उक्त बालक को हर की पैड़ी क्षेत्र हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया है.मित्र पुलिस ऋषिकेश की तत्परता से काम करने के बाद कामयाबी हासिल हुई है. ऐसे में पुलिस पर लोगों का विश्वास और बढ़ता है. 

पुलिस टीम जिसने बरामद किया बालक-
1- महिला उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) सोनल
2- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
3- कांस्टेबल सचिन सैनी

Related Articles

हिन्दी English