ऋषिकेश : जल्द होंगे सड़क से बिजली खम्बे शिफ्ट, मेयर पासवान ने किया मौके पर जा कर निरीक्षण

ऋषिकेश : महापौर शम्भू पासवान शुक्रवार को बाबा काली कमली, और निर्मल आश्रम के बीच सड़क में बिजली के खंभों की हो रही शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण करने पहंचे. उन्होंने इस दौरान कहा, सड़क से खंभों के हटने से सड़क पर हो रही अव्यवस्थाओं से निजात मिलेगी. जिसमें सड़क चौड़ीकरण होने के साथ-साथ ट्रैफिक की समस्या एवं दुर्घटना से राहत मिलेगी।निरीक्षण के दौरान मेयर शंभू पासवान ने बताया कि बहुत जल्द खंभों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. सड़क का निर्माण कार्य कर इसे सुंदर बनाया जाएगा. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद माधवी गुप्ता, रीना शर्मा और रूपेश गुप्ता, राजू शर्मा, राजपाल ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे.