ऋषिकेश : जबरदस्ती घरों में झंडे लगाने वालों के खिलाफ जाऊंगा चुनाव आयोग शिकायत करने : जग्गा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देहरादून रोड स्थित एक होटल में आज अकाली दल से प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा ने प्रेस वार्ता की. ऋषिकेश विधानसभा सीट से जग्गा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रेस वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जग्गा ने एक पार्टी के प्रत्याशी पर आरोप लगाए भू माफ़िया होने के, वसूली करने वाला बताया. उस ब्यक्ति को आपराधिक प्रवर्ति का बताया.

ऐसे में जग्गा ने ऋषिकेश की जनता से अपील की साफ़ व् स्वच्छ प्रवर्ति के ब्यक्ति को चुनें. वहीँ सम्बंधित पार्टी पर भी आरोप लगाया की अल्पसंख्यकों के साथ सही बर्ताव नहीं करने का. ऐसे में खुद जग्गा चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव के बीच प्रेस वार्ता कर कहीं न कहीं जानकारों की मानें तो ब्यक्तिगत खीज उतारने की कोशिश की जा रही थी. खुद जग्गा के खिलाफ मुक़दमे दर्ज हैं. क्या यह बात जग्गा के खिलाफ लागू नहीं होती है ?इस दौरान पुराने दूसरे मामले भी उठाये जग्गा ने प्रेस वार्ता में भूमिका बनाते हुए मामले में.

क्योँकि इससे पहले भी जग्गा और समबन्धित ब्यक्ति के बीच विवाद संपत्ति के मामले में हो चुका था और मामले में मामले भी दर्ज हैं उस केस में. उस केस की जांच भी जारी है. फिर उस दौरान प्रेस वार्ता का भी दौर चला दोनों तरफ से. आरोप प्रत्यारोप लगाए गए. ऐसे में जग्गा का कहना था समाज सेवा करनी है तो राजनीति में आना क्योँ जरुरी है ? जबकि खुद जग्गा के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं जिनमें देश द्रोह जैसा बेहद गंभीर मामला दर्ज है. मामले में गिरफ़्तारी भी हुई थी जग्गा की. एक केस खन्ना पंजाब में दर्ज था क़त्ल का लेकिन उसमें बरी हो गए थे. आरोप लगाया ऋषिकेश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़, सहारनपुर निवासी गौ तस्कर शाहनवाज गिरफ्तार

ऋषिकेश में बच्चे युवा नशे की तरफ जा रहे हैं. नशे को बढ़ावा दे रहे हैं. पुरानी अखबारों और फोटो को दिखाते हुए प्रेस वार्ता में जग्गा ने सम्बंधित ब्यक्ति के खिलाफ जम कर हमला बोला. जब उनसे पूछा गया आपके खिलाफ इतने केस दर्ज हैं जिसमें देश द्रोह का भी मामला दर्ज है तो जग्गा का कहना था साबित तो करे कोई ? आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. ऐसे में जग्गा से पूछा गया तो फिर दूसरे ब्यक्ति के खिलाफ भी जाँच जारी है और आप पर भी लागू होती है वही बात. तब संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए. प्रेस वार्ता में जग्गा ने ने एक और आरोप लगाया कहा प्रत्याशी जबरदस्ती घरों में झंडा, स्टीकर चिपका रहे हैं बिन मकान मालिक के अनुमति के. ऐसे में यह चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उलंघन है. इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत करूँगा.

ALSO READ:  नाम वापस लिया...मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ, कांग्रेस के लिए काम करूंगा : सूरत सिंह कोहली

जब जग्गा से पूछा गया मुद्दे क्या रहेंगे चुनाव में तो उनका कहना था पहला भूखे कोई न रहे, दूसरा ऋषिकेश के धर्मशाला, आश्रम बेच दिए गए या फिर कब्ज़ा कर लिए गए. जग्गा ने आरोप लगाया भू माफियाओं की नजर ऋषिकेश की इन आश्रम,धर्मशाला में लगी हुई है. इसके अलावा मुद्दों में प्रमुख हैं. नशा मुक्त ऋषिकेश बनाएंगे, अपराध मुक्त ऋषिकेश बनाएंगे, खेल मैदान की सुविधा का प्रबंध करेंगे, युवाओं को नशे से दूर करने के प्रयास करेंगे, रोजगार की सुविधाएं देंगे, सुन्दर ऋषिकेश साक्षर ऋषिकेश बनाएंगे, शिक्षा के क्षेत्र में मनमानी पर रोक लगाएंगे.

Related Articles

हिन्दी English