ऋषिकेश : चम्बा का कूड़ा ऋषिकेश में क्योँ और कैसे ? देर रात पकड़ा ट्रक ट्रेन्चिंग ग्राउंड के आगे फेंक कर भाग रहा था चालक

ऋषिकेश :तीर्थ नगरी में एक तरफ नगर निगम साफ़ सफाई के लिए दिन रात एक कर रहा है वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग हैं जो ऋषिकेश को ऐसे गन्दा करने में लगे हैं. देर रात एक ट्रक (डम्पर टाइप ) पकड़ा है स्थानीय लोगों ने. दरअसल, देर रात एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्थानीय जग्गी कूड़ा और डम्पर को दिखाते हुए दिख रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखिये डम्पर–
देर रात ट्रंचिंग ग्राउंड के आगे सड़क पर 72 के नजदीक यह डम्पर कूद फेंक कर भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने डम्पर को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है स्थानीय पार्षद शिव कुमार गौतम ने चाबी अपने पास रखी है और चाबी और डम्पर के कागजात जग्गी को देख रखी है. आज सुबह निगम प्रशासन और अन्य लोगों से बात करेंगे. बताया जा रहा है दो डम्पर ऐसे लगे हैं जो यहाँ कूड़ा डालने आते हैं ऐसे में चबा में कूड़ा डालना सख्त मना है. ऐसे में कूड़ा यहाँ डालना और इस तरफ कितना सही है ? यह सोचने वाली बात है. क्योँकि इस तरफ शहर तो गन्दा होता ही है साथ ही खुले में कूड़ा डालना सही नहीं है. डम्पर नंबर है UK09 CA 0061. अब यह जांच का विषय है यह किसका डम्पर है और किसने यहाँ भेजा है ? कूड़ा किस तरफ का है ? यह भी देखना होगा ? हो सकता मेडिकल वेस्ट हो ? या फिर अन्य तरफ का ? क्या ऋषिकेश को डम्पिंग जोन बनाने का इरादा है क्या ? जब की ऋषिकेश कूड़ा निस्तारण जैसी समस्या से पहले ही जूझ रहा है.वहीँ शिव कुमार गौतम से बात की तो उन्होंने कहा ड्राइवर से पूछा गया किसने भेजा है यहाँ तो कुछ स्पष्ट जवाब नहीं मिला, साथ ही किसकी अनुमति से ऐसा कर रहे हो? निगम बोर्ड अनुमति देगा अनमति..कोई अनमति है क्या ? उन्होंने आरोप लगाया अधिकारी मिले हुए हैं देर शाम कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. इसका मतलब उनके संज्ञान है मामला नहीं तो वे आते मौके पर. ऐसे में यह गंभीर मामला है. गौतम ने यह भी बताया एक दो दिन पहले चार ट्रक यहाँ आये और कूड़ा खाली कर के चले गए.इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही कागज और चाबी हमने रखी हुई है, जग्गी के पास हैं. सुबह मालिक या ठेकेदार आएंगे तो बात करेंगे.लेकिन इस तरफ से ठीक नहीं है कूड़ा यहाँ डालना.