ऋषिकेश : तहसील टीम पहुंची तो खुद हटाने लगे अतिक्रमण रायवाला में प्रतीतनगर-बनखंडी के लोग, कई जगह कब्जाई हुई थी सड़क
ऋषिकेश : अतिक्रमण से हर कोई परेशान है. ऐसे में रायवाला क्षेत्र में प्रतीतनगर-बनखंडी मार्ग का भी बुरा हाल हो रखा था. सोमवार को जैसे ही तहसील टीम पहुंची अतिक्रमण हटाने अधिकतर लोग खुद तोड़ने लगे या फिर सामान हटाने लगे. सड़क मार्ग बुरी तरह से कब्जा कर के रखा हुआ था. अब अतिक्रमण हटने के बाद आवागमन आसानी से हो सकेगा. दरअसल, सोमवार को नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल व लेखपाल रिजवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
देखिये वीडियो में अतिक्रमण हटाते हुए-
उन्होंने सड़क की नापजोख की और प्रेम गली के समीप हुए अतिक्रमण को पुलिस बल की मदद से हटा दिया. जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाया कई लोगों ने तुरंत किया हुआ अतिक्रमण हटाने लगे. अतिक्रमण से लोग परेशान थे और प्रतीतनगर, डांडी, बनखंडी संपर्क मार्ग तो बुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गया था.सड़कें ऐसी लग रही थी जैसे गालियां हों. जिससे आने जाने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पिछले शनिवार को तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने मौका मुआयना किया था, अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी ताकि वे लोग अपने आप निर्माण हटा लें. आपको बता दें, जिला पंचायत निधि से आजकल सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल भी मौके पर मौजूद थीं.