ऋषिकेश : रुट डाइवर्ट किया तो ‘कावड़िये’ पुलिस कर्मी से बहस करते नजर आये, इस तरह

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शिवरात्रि पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कावड़िये आने  लगे  हैं. भीड़ बढ़ती  देख  कर  पुलिस  कर्मियों  ने रुट देबरजन कर रखा है. ऐसे में कन्या इंटर  कॉलेज के गेट के आगे  पुलिस कर्मी से  उलझते नजर आये, ऐसा ही दर्शा देहरादून रोड पर कोतवाली थाना से कुछ मीटर दूरी पर दिखा.

ऋषिकेश में कन्या इंटर कॉलेज के आगे पुलिस कर्मी से उलझते हुए कावड़ लेने आये लोग (कावड़िये) -Video

पुलिसकर्मी ट्रैक्टर चालक को कह रहा था आपका यह रुट है. आप यहाँ से जाइये क्योँकि शहर में आगे देहरादून चौराहे पर जाम लग सकता है. वहां  पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने बड़े वाहन शहर की तरफ न आकर गर्ल्स इंटर कॉलेज की दिवार के साथ सड़क की तरफ जाने को कह रहा था. लेकिन ट्रैक्टर 10 से 15 कावड़िये नीचे उतर कर पुलिस कर्मी से उलझते  नजर आये,जिद करने लगे हम यही से जायेंगे हमें नीलकंठ जाना है.ऐसे में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहा है और ऐसे में शिव भक्तों को ऐसा करना शोभा नहीं देता है. तुरंत कोतवाली पुलिस आयी मौके पर कावड़ लेने आये शिव भक्तों को कोतवाली ले कर गयी. हालाँकि, उसके बाद समझा कर चेतावनी देकर जाने दिया गया. आपको बता दें कावड़ के समय कई श्रद्धालु सही ब्यौहार नहीं करते हैं. ऐसे में पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. सभी को सहयोग करना चाहिए, आखिर पुलिस आपके लिए वहां पर तैनात है. ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती है.शिवरात्रि के दिन जल चढ़ाने के लिए नीलकंठ दर्शन और ऋषिकेश, हरिद्वार से कावड़/जल चढ़ाने के लिए हजारों कावड़िये ऋषिकेश पहुँच रहे हैं.

Related Articles

हिन्दी English