ऋषिकेश : क्वार्टर खाली करने का ‘नोटिस’ मिला तो भड़के IDPL वासी, फूंका पुतला महाप्रबंधक का

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :गुरूवार को आवासीय कल्याण समिति द्वारा आई डी पी एल (IDPL) हॉकी ग्राउंड के निकट महाप्रबंधक संजय सिंह का पुतला दहन किया गया। आक्रोशित लोगों ने बताया, एक हफ्ते पूर्व आवासीय कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मंडल संजय सिंह महाप्रबंधक आई डी पी एल से मिला व उनसे क्वाटरों के संबंध में आवंटन रद्द न करने का नोटिस न देने के संबंध में वार्ता की लेकिन वार्ता का कोई समाधान नही निकल पाया। महाप्रबंधक द्वारा अब नोटिस भेज दिए गए हैं. जिसके विरोध में आवासीय कल्याण समिति ने सचिव सुनील कुटलैहडिया के नेतृत्व में महाप्रबंधक संजय सिंह का पुतला फूंका और कहा कि एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक सभी को घर देने की घोषणा करते हैं. दूसरी तरफ आई डी पी एल महाप्रबंधक यहाँ रह रहे निवासियों को घर से बाहर करने की तैयारी कर रहे हैं. यदि ऐसा किया जाता है तो हम सभी बिजली पानी का बिल देने के लिए बाध्य नही होंगे. जिसकी पूर्णरूप से जिम्मेदारी महाप्रबंधक होंगे।

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई

इस अवसर पर अध्यक्ष रामेस्वरी चौहान, सारिका, मौली,जन्मदेई, महावीर सिंह, कृष्णा, सूरज, नंदनी, विमला देवी, एमएच् रतूड़ी, कुसुम थापा, सरूपी देवी,दया,संगीता,संजीव, सतेंद्र राणा,अभिषेख,नीलम चंदानी,शमीम,मोहित आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English