ऋषिकेश : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले तो, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है,वीरभद्र में दुग्धाभिषेक कर कैम्प आफिस में प्रसाद वितरित किया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी है, कहा कि श्री केदारनाथ भगवान की कृपा जनमानस पर बनी रहे। इस मौके पर अग्रवाल ने भगवान वीरभद्र में दुग्धाभिषेक कर कैम्प आफिस में प्रसाद वितरित किया।

ALSO READ:  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ

गौरतलब है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को प्रात: 6:25 मिनट पर विधि-विधान से खुले। इस मौके 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने। सेना के मराठा रेजीमेन्ट के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों से केदारपुरी गुंजायमान रही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से लोककल्याण हेतु पहला रूद्राभिषेक हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साक्षी बने।

ALSO READ:  अब उत्तराखंड में आप पेमेंट कीजिये और स्टेट गेस्ट हाउस किराए पर लीजिये, निर्देश जारी

शनिवार को भकुंट भैरवनाथ जी की पूजा के पश्चात श्री केदारनाथ धाम की आरती शुरू होगी।

Related Articles

हिन्दी English