ऋषिकेश : बागेश्वर में उपचुनाव में भाजपा जीती तो तीर्थनगरी में मना जश्न, भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी और बांटी मिठाई

ऋषिकेश : बागेश्वर में स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की की जीत पर ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में दून तिराहा ऋषिकेश पर मिष्ठान वितरण वह आतिशबाजी की गई ।
मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हमारी संपूर्ण बहुमत की सरकार के प्रति जनता का विश्वास है ।इससे यह साबित होता है कि देव तुल्य जनता ने भाजपा को समर्थन देकर उसके द्वारा हो रहे विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। हमारी सरकार निरंतर जनता के भलाई के कार्यों और रोजगार विकास और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने में निरंतर प्रयासरत है जिसका परिणाम आज बागेश्वर की जीत है,, इस जीत से सभी विपक्षी दलों को भी सीधा-सीधा सबक मिल गया है कि चाहे कितना भी षड्यंत्र कर ले जनता का वोट खरीद पाना मुश्किल ही नहीं असंभव है । इस अवसर पर पार्षद शिवकुमार गौतम ने कहा कि भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और जनता के विश्वास की सरकार है । मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर है जिसका परिणाम हमें इस सुखद जीत के रूप में मिला है। इस जीत से हमें यह विश्वास हुआ है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर भारतवर्ष की अखंडता को और एकता को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पँवार, महामंत्री नितिन सक्सेना, पवन शर्मा, बृजेश शर्मा ,इंद्र कुमार गोदवानी, पार्षद शिव कुमार गौतम ,दिनेश सती ,राजू शर्मा, रूपेश गुप्ता ,राधे जाटव ,प्रदीप कोहली ,माधवी गुप्ता ,दीपक बिष्ट ,संजीव सिंलवाल ,अरुण जुगराण ,जितेंद्र अग्रवाल ,संजय व्यास, पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट ,राजेश दिवाकर, सुरेंद्र कक्कड़ ,रीता गुप्ता, सुधा असवाल, संजीव पाल, सचिन अग्रवाल, राजू नरसिमा, शिवम टुटेजा,अभिनव पाल, संजय शास्त्री, श्रवण जैन, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा,रंजन अंथवाल ,संदीप शर्मा ,साकेत शर्मा ,आशीष अग्रवाल, सैंकी सक्सेना रहे मौजूद.