ऋषिकेश : हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो और व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो : भुवन चंद्र

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानन्द योग सभागार में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा दो दिवसीय मानक परिषद आकलनकर्ता,उन्मुखीकरण कार्यशाला का आज समापन हो गया है।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने भुवन चंद्र को अंग वस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से अनेकों स्थानों से आए हुए प्रधानाचार्यो को भी पटका पहनाकर उनका भी सम्मान किया।

ALSO READ:  पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किये श्री नृसिंह बदरी ज्योर्तिमठ के  दर्शन 

कार्यशाला के समापन में भुवन चंद्र ने कहा  कि अगर आपके पास दृष्टि है साधन और साध्य बाधा नहीं,अगर आपके पास विचार है तो आपकी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए , आपकी सोच दृष्टि सकारात्मक कार्य की होनी चाहिए,क्योंकि हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो और व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो। इस सोच से विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता व नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप  दृष्टि से मानक परिषद टोली अपना कार्य करेगी ऐसा मेरा विश्वास है।कार्यशाला के समापन में  विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन चन्द्र,ईश्वरीय चंद्र जोशी (सह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति), मनोज रयाल (सहक्षेत्र संयोजक मानक परिषद पश्चिमी उत्तरप्रदेश), शम्भू प्रसाद चमोला (प्रान्त संयोजक उत्तराखंड) और विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत लोकेन्द्र,प्रकाश डिगिटया,कमल सिंह रावत,इंद्रपाल परमार ,शिशुपाल रावत , राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,नागेन्द्र पोखरियाल ,रामगोपाल रतूड़ी, नरेंद्र खुराना एवम अन्य विद्यालयों से आए लगभग 20 प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

ALSO READ:  ऋषिकेश : स्वामी गोपालाचार्य बने अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष

Related Articles

हिन्दी English