ऋषिकेश :पानी की पाइप लाइन बनी जनता के लिए अब “सर दर्द”…चुनाव से पहले खोद दी सड़कें अब काम ठप्प, ठेकेदार द्वारा पार्षद विजय बडोनी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, आज पार्षदों की अहम बैठक
सम्बंधित मामले में आज पार्षदों की बैठक है उसमें हम निर्णय लेंगे क्या करना है आगे अब :गुर्री
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश गंगा का किनारा….पानी ही पानी मां गंगा की कृपा से….हर कोई यही सोचता है बाहर के लोग. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ऋषिकेश में पानी की पाइप लाइन डल रही है चुनाव से पहले धड़ा धर जेसीबी लाकर लोगों की सीढ़ियां, रैंप तोड़ कर खोद दी गयी. सड़क जो बनी थी वे भी बदसूरत कर दी. अब चुनाव भी हो गए हैं. लेकिन कार्यदायी संस्था का कुछ पता नहीं कहाँ काम काम कर रही है. क्या कर रही है ? दरअसल, यह काम उत्तराखंड जल संस्थान करवा रहा है. संस्थान ने ठेके पर दिया हुआ है काम करने के लिए. लेकिन आरोप गंभीर लगाए हैं 20 बीघा कॉलोनी के पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने. “नेशनल वाणी” से बात करते हुए गुर्री ने कहा. वहीँ ठेकेदार ने पार्षद विजय बडोनी के साथ भी दुर्बोहार करने का आरोप लगाया है गुर्री ने. आज सम्बंधित मामले में पार्षदों की बैठक है. अब आगे की रणनीति बनायी जायेगी आज बैठक में क्या करना है आगे ? लेकिन जनता परेशान है. गुर्री ने कहा लोग खोदने से गिर रहे हैं गेट के अंदर जाने और बाहर आने में पथर पड़े हैं गेट पर बड़े-बड़े. ऐसे में घर की खूबसूरती भी गयी और रैंप और सीढ़ियां टूटने से स्कूटी, कार बाहर अंदर जाने में भी परेशानी. कई लोगों ने गाड़ियां पार्क की हुई हैं खाली प्लाट में अब एक मुख्य सड़क का किनारा खोद के रख दिया कैसे निकालें गाड़ियां ? जबकि जब जेसीबी से सड़क खोदी गयी थी उस दिन कहा था तीन दिन में पाइप लाइन डल जाएगी. आज 15 से ज्यादा दिन हो गए हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. गुर्री ने कहा, 3 नंबर गली में एक बुजुर्ग महिला के घर का पानी का कनेक्शन टूट गया था एक हफ्ते से ऊपर हो गया परेशान होती रही पानी के लिए. पानी आया नहीं पसीना पहले निकाल दिया जनता का. ऐसे में कार्यदायी संस्था को गंभीरता से काम करना चाहिए. सम्बंधित मामले में जलसंस्थान के अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गयी तो फ़ोन पिक नहीं किया गया.
आपको बता दें कार्यदायी संस्था ने जो बोर्ड लगाया है उसमे लिखा है “सावधान (लाल अक्षरों में) फिर काले अक्षरों में लिखा है….अर्धनगरीय पेयजल योजना ऋषिकेश देहात का पाइप लाइन कार्य प्रगति पर है. फिर लाल अक्षरों में लिखा है..कार्यदायी संस्था एफ आई. यू. जल. संस्थान , देहरादून. ये बोर्ड लगे हैं गलियों के कोनों पर.
पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने ये गंभीर आरोप लगाए हैं-
१-जिसका टेंडर हुआ है उसने पेटियों पर काम दिया हुआ है. तीन जगह यह टेंडर बिका हुआ है.
२-किसी पार्षद को न बताया जा रहा है न पूछा जा रहा है की कहाँ काम करना है क्या करना है.
३-JCB लगा दी और तोड़ दी गलियां, सड़कें, जबकि मैनुवली होना था काम, बेशक 6 महीने लग जाएँ.
४-एक फुट की अनुमति थी तोड़ दिया एक मीटर
५-पार्षद विजय बडोनी के साथ बदतमीजी की, कल शाम जब ठेकेदार को कहा गया रात को काम न करें दिन के समय करें, क्योँकि जनता जनरेटर चलने से परेशान है और शिकायत कर रही है हमें.
६-जनता ने हमें जीता के भेजा है हम क्या जवाब दें अब ?
७- जिसका पानी का कनेक्शन टूट गया है उसको जोड़ना चाइये, वे कब तक इन्तजार करेंगे ?
८-तीन जगह ठेका बिका हुआ है.
९-टेंडर कैंसिल करना चाहिए सरकार को ऐसे ठेकेदार का.
१०-बच्चे, बुजुर्ग परेशान हैं घर के अंदर आने जाने में परेशानी, चोट लगने का डर अलग से है.
ये मामला गीता नगर, बापू ग्राम, शिवाजी नगर, सुमन विहार, क्षेत्र व् अन्य का मामला है. गुर्री ने कहा मुझे कोई सूचना नहीं है कौन सी गली तोड़ रहे हैं.कहाँ तोड़ रहे हैं. तीन दिन पहले कहा था अधिकारियों ने कर्मचारी लग जाएंगे काम पर अब तक कोई नहीं है. लेकिन अब तक काम नहीं होने देंगे अगर इसी तरह का रवैया रहा तो. हम किसी काम का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन आप एक गली करें फिर आगे बढ़ें. 15-20 दिन हो गए हैं अभी तक काम नहीं हुआ. ऐसे ही गलियां पड़ी हुई हैं. गुर्री ने बताया सम्बंधित मामले में आज पार्षदों की बैठक है उसमें हम निर्णय लेंगे क्या करना है आगे अब.
पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री के आरोप सुनिए इस वीडियो में-