ऋषिकेश : नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया

ऋषिकेश : ठण्ड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर निर्धन बच्चों के लिए चुनौती का मौसम होता है यह। ऐसे में नीरजा फिर आगे आयी है मदद को उन बच्चों के लिए।
नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने मदद की है बच्चों की । इस बार ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान मायाकुंड में शिक्षा ले रहे छात्र–छात्राओं को गर्म वस्त्र भेंट किए गए। इसी प्रकार ठंड के शुरुवाती दिनों में 28 बच्चों को स्वेटर वितिरत की गयी थी। इस अवसर पर मयंक भाटिया और चेरी भाटिया ने अपनी सालगिरह को ट्रस्ट के छात्र–छात्राओं को गर्म कपड़े और चॉक्लेट्स, बिस्किट्स आदि देकर सेलिब्रेट किया| ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए ट्रस्ट ने यह कदम उठाया है। जिससे बच्चे स्वस्थ रहें और अपनी शिक्षा बिना रुकावट लेते रहें। इस दौरान सह संस्थापक नूपुर गोयल गोल्डी ब्रेजा, अध्यापिका शिखा पाल, सिलाई सीखा रही अंजना गुप्ता अनुसईया भी मौजूद रहे |