ऋषिकेश : छात्र जीवन में बहुत प्रभावशाली ढंग से सामाजिक गतिविधियों में स्वयंसेवी अपनी भूमिका निभा रहे हैं :समर बहादुर सिंह चौहान 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्बोधन सत्र में मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह चौहान (सेवानिवृत प्रधानाचार्य) उमाकांत पंत (प्रधानाचार्य), नंदकिशोर भट्ट (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) सतीश चौहान कर्णपाल बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|   मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह चौहान ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन किया और समाज में स्वयंसेवियों के द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है उनके कार्य और उनके अनुशासन की बहुत प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में बहुत प्रभावशाली ढंग से सामाजिक गतिविधियों में स्वयंसेवी अपनी भूमिका निभा रहे हैं| विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मे कुछ ना कुछ ऐसा गुण होता है जो हर किसी मे सम्भव नहीं है उन गुणों को आत्मसात करना चाहिए|
कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज बैराज पशुलोक में स्वयं सेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदान, स्वच्छता, और शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने बहुत प्रशंसा की| कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र पाण्डेय, संदीप कुमार, कांत प्रसाद देवरानी, अजीत रावत, आनंदमणि डबराल, रोहन, साहिल, आस्था, भूमिका, समीक्षा आदि उपस्थित रहे|

Related Articles

हिन्दी English