ऋषिकेश : गुलदार की दस्तक से दहशत में हरिपुर कलां के ग्रामीण,गौशाला में घुसकर बकरी का किया शिकार, सुरक्षा की लगाई गुहार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आजकल गुलदार की दस्तक से हरिपुर कला गांव के ग्रामीण दहशत में हैं. बीती रात गुलदार ने चंद्र बहादुर की गौशाला में घुसकर उसकी बकरी को मौत के घाट उतार दिया. अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

मामला राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे हरिपुर कला गांव का है. जहां बीती देर रात एक गुलदार रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इतना ही नहीं गुलदार ने चंद्र बहादुर की गौशाला में घुसकर उसकी बकरी को निवाला बना लिया. इस घटना के बाद से स्थानीय निवासी दहशत में आ गए हैं, वही जैसे ही गौशाला में बकरी पर हुए हमले की भनक चंद्र बहादुर को लगी तुरंत शोर मचा दिया. गुलदार बकरी को आधी खाये हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला. वहीँ इको विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गावड़ी ने बताया कि इन दिनों हरिपुर कला क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक पसरा हुआ है. शाम ढलते ही हाथी और गुलदार गांव के आसपास दिखाई देने लगते हैं. एक ओर जहां हाथी ने आतंक मचाया हुआ है वहीं दूसरी ओर गुलदार की दस्तक से अब ग्रामीण दहशत में आ गए हैं.

ALSO READ:  महिला के साथ दुराचार करने वाला टिहरी के कीर्ति नगर से हुआ गिरफ्तार

ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह पीड़ित परिवार से मिली और पार्क प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने मोतीचूर क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ रहे आतंक की रोकथाम के लिए ऊर्जा तार बाड़ और सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांग भी रखी है.आपको बता दें हरिपुर कलां गान ऋषिकेश क्षेत्र का अंतिम गाँव हरिद्वार सीमा से लगा हुआ. इसके एक तरफ राजा जी पार्क का इलाका है तो दूसरी तरफ हरिद्वार जिला लगता है.

Related Articles

हिन्दी English