ऋषिकेश : ग्राम गोष्ठी का आयोजन हुआ विद्या मंदिर में

ऋषिकेश : आवास विकास परिषद कालोनी स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित हुई गुरु राम राय स्कूल के पास शिव मंदिर में ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या यशोदा भारद्वाज एवम एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी व विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और अभिभावकों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि विद्या भारती की प्रांतीय योजना अनुसार अनेकों स्थानों पर ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।साथ ही रामगोपाल रतूड़ी ने कहा कि छात्र छात्राओं तक संस्कारवान शिक्षा कैसे समाज में पहुंचे इसी उद्देश्य से ये गोष्ठी कार्यक्रम किए जा रहे है।इस अवसर पर रजनी गर्ग,नंदकिशोर भट्ट, आनंदमणि डबराल राजेश,अनिल , दीपा पंत और लगभग 58 व्यक्ति और अभिभावक मौजूद रहे।