ऋषिकेश : IDPL गेट के पास हनुमान मंदिर के सामने विक्रम पलटा, 6 लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : सोमवार सुबह ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रहे यात्रियों से भरा एक विक्रम सुबह 6 :30 बजे IDPL गेट के पास हनुमान मंदिर के सामने पलट गया. घायलों को 108 के माध्यम से ऋषिकेश सरकारी में भर्ती कराया गया है. घटना सुबह 6:30 बजे IDPL हनुमान मंदिर के सामने की है. IDPL के दो गेट हैं, एक सिटी गेट IDPL और दूसरा कैनाल गेट IDPL. हरिद्वार की तरफ से ऋषिकेश आने में पहले जो गेट पड़ता है उसको कैनाल गेट IDPL कहते हैं.इसी गेट के सामने हनुमान मंदिर है.

ALSO READ:  उत्तराखंड में निकाय चुनाव में भाजपा का खुला खाता, दिनेशपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी मंजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ यात्रियों को लेकर विक्रम (ऑटो) जा रहा था. बताया जा रहा है जैसे ही हनुमान मंदिर के सामने विक्रम पहुंचा अचानक गाय सामने आ गयी उसको बचाने के चक्कर विक्रम चालक नियंत्रण खो बैठा और बीच सड़क पर विक्रम पलट गया. विक्रम में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें 6 लोगों को चोटें आयी हैं बाकी दो सुरक्षित हैं वे उतर कर चली गयी. विक्रम चालक प्रमोद पुत्र मुन्ने सिंह उम्र 32 वर्ष, गुमानीवाला, श्यामपुर का रहने वाला है उसने बताया अचानक गाय आने से विक्रम पलट गया. जो घायल हैं उनमें
प्रमोद विक्रम चालक, चांदनी 30 वर्ष पत्नी पंकज 34 वर्ष, शिवानी 23 वर्ष पति सचिन 25 वर्ष, विराट 10 महीने पुत्र पंकज इसकी हेड इंजरी है. वंश 11 वर्ष पुत्र पंकज, वीरू 7 वर्ष पुत्र पंकज.

ALSO READ:  एक हरियाणा और एक देहरादून का ब्यक्ति फंसा गंगा नदी के बीच, ऐसे किया रेस्कू पुलिस ने देखिये Video

जैसे ही सूचना मिली 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को उठा कर ऋषिकेश स्थित सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उपचार जारी है. 108 एम्बुलेंस में स्टाफ EMT अनुज प्रसाद और पायलट रहे अमित पुरी. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी थी और जांच कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English